Search
Close this search box.

एपीपीएससी ग्रुप 2 के करीब 900 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। APPSC Group 2 Recruitment 2024 Last date today apply online at psc.ap.gov.in jobs 2024 – फोटो : सोशल मीडिया Reactions 1 विस्तार Follow Us APPSC Group 2 Recruitment 2024: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) की तरफ से ग्रुप 2 भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया का आज यानी 17 जनवरी 2024 आखिरी दिन है। जो उम्मीदवार एपीपीएससी ग्रुप 2 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग का यह भर्ती अभियान राज्य के विभिन्न विभागों में ग्रुप 2 के 897 पदों को भरेगा। एपीपीएससी ग्रुप 2 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का कार्यक्रम आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर अधिसूचना पीडीएफ के साथ प्रकाशित किया गया था APPSC Group 2 आवेदन शुल्क एपीपीएससी ग्रुप 2 भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है और प्रोसेसिंग शुल्क 80 रुपये है। एससी, एसटी, बीसी, पीबीडी और एक्स सर्विसमेन और विभिन्न अन्य श्रेणियों को 80 रुपये के परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान गेटवे का उपयोग करके ऑनलाइन किया जाएगा। APPSC Group 2 Recruitment ऐसे करें आवेदन सबसे पहले एपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाएं। होम पेज आवेदन करने के लिए एपीपीएससी ग्रुप 2 भर्ती 2023 डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा। अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Share:

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पाचन का ठीक रहना जरूरी है और बेहतर पाचन के लिए जरूरी है कि आपका लिवर ठीक से काम करे। लिवर, शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है जो न सिर्फ पाचन स्वास्थ्य को ठीक रखने में मदद करता है साथ ही ये शरीर से अपशिष्ट या विषाक्त पदार्थों को भी बाहर निकालता है। हालांकि कई कारणों से समय के साथ लोगों में लिवर से संबंधित बीमारियों का जोखिम काफी तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है।

पेट और आंतों से निकलने वाला सारा रक्त लिवर से होकर गुजरता है, जिसे ये अंग संसाधित करता है, उनका ब्रेक डाउन करके संतुलित करता है और पोषक तत्वों को शरीर में पहुंचाता है। जिसका मतलब है कि अगर लिवर में किसी प्रकार की बीमारी हो जाए तो इसका असर संपूर्ण स्वास्थ्य पर हो सकता है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को लिवर को ठीक रखने के लिए जरूरी उपाय करते रहने की सलाह देते हैं।

लिवर की बीमारियों का खतरा

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, लिवर एक मल्टीटास्कर अंग है हालांकि फैटी लिवर फाउंडेशन के अनुसार, लगभग हर तीन में से एक युवा में फैटी लिवर नामक बीमारी का खतरा देखा जा रहा है।  लिवर में वसा के जमाव और सूजन की ये बीमारी लिवर के कार्यों को प्रभावित करने वाली हो सकती है। आहार विशेषज्ञ कहते हैं, इस अंग को स्वस्थ रखने में आहार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आइए जानते हैं कि लिवर की सेहत ठीक रखने के लिए क्या खाना चाहिए और किन चीजों से परहेज बहुत जरूरी है?

liver health tips know Best and Worst Foods for Your Liver in hindi
लिवर को स्वस्थ रखने वाले आहार

सामान्य तौर पर, ऐसे आहार जिसमें प्रचुर मात्रा में रंगीन फल और सब्जियां, उच्च फाइबर वाली चीजें, साबुत अनाज, स्वस्थ वसा, लीन प्रोटीन और कैल्शियम युक्त डेयरी उत्पाद होती हैं, ये लिवर के साथ संपूर्ण शरीर के लिए फायदेमंद मानी जाती हैं। इसके अलावा अध्ययनों में संतुलित मात्रा में कॉफी के सेवन को भी लिवर के लिए लाभकारी पाया गया है।

नियमित रूप से सीमित मात्रा में कॉफी का सेवन नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (एनएएफएलडी) के खतरे को कम कर सकती है।

liver health tips know Best and Worst Foods for Your Liver in hindi
खाइए पत्तेदार सब्जियां और साग

पालक और अन्य पत्तेदार सब्जियों में पाए जाने वाले यौगिक फैटी लिवर के खतरे को कम करने के साथ लिवर की अन्य बीमारियों में भी लाभकारी हो सकते हैं।कि पालक खाने से विशेष रूप से एनएएफएलडी का खतरा कम हो सकता है, हरी पत्तेदार सब्जियों-साग में पाए जाने वाले नाइट्रेट और विशिष्ट पॉलीफेनोल्स के कारण लिवर के लिए फायदेमंद हो सकती हैं।

इसके अलावा फैटी मछलियों में ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा अधिक होती है। ये पोषक तत्व लिवर में वसा को कम करने, कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को बढ़ने से रोकने में भी मददगार है।

liver health tips know Best and Worst Foods for Your Liver in hindi
ये चीजें पहुंचाती हैं नुकसान

डॉक्टर बताते हैं, शराब का सेवन लिवर की सेहत के लिए सबसे नुकसानदायक होता है। इससे फैटी लिवर के साथ-साथ लिवर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का भी खतरा रहता है। इसके अलावा कैंडी, कुकीज, सोडा जैसे एडेड शुगर या फिर अधिक नमक वाली चीजें भी लीवर में वसा के निर्माण की मात्रा बढ़ा देती हैं, इनसे दूरी बनाकर रखना बहुत आवश्यक है। तले हुए खाद्य पदार्थों का सेवन कम करना भी लिवर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण:  की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news