10 जनवरी को यह स्टॉक 99 रुपए के लेवल पर था, जिसके बाद इसमें ऐसे रैली शुरू हुई कि थमने का नाम ही नहीं ले रही है. केवल 6 दिनों में ही 50 प्रतिशत तक की ग्रोथ इस स्टॉक ने दिखाई है.
इसी तरह सेंसेक्स में भी 1000 अंकों से अधिक का गैप डाउन दिया और वह 71,998.93 के लेवल पर ओपन हुआ. इस बड़ी गिरावट से भारतीय बाज़ार के सेंटीमेंट हिल गए और निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ.
मार्केट में इस हाहाकार के बावजूद रेलवे का स्टॉक Indian Railway Finance Corp Ltd या IRFC मज़बूती से तेज़ी में ट्रेड कर रहा है. सुबह 10.18 बजे यह स्टॉक 148.20 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था और इसमें 4.48 प्रतिशत तक की बढ़त थी.
दरअसल यह स्टॉक पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से बढ़ रहा है और पिछले छह दिनों में यह 50 प्रतिशत बढ़ चुका है. 10 जनवरी को यह स्टॉक 99 रुपए के लेवल पर था, जिसके बाद इसमें ऐसे रैली शुरू हुई कि थमने का नाम ही नहीं ले रही है. केवल 6 दिनों में ही 50 प्रतिशत तक की ग्रोथ इस स्टॉक ने दिखाई है.
मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि आने वाले बजट में इस सेक्टर के फेवर में कुछ घोषणाएं हो सकती हैं, जिसके प्रभाव में यह स्टॉक झूम रहा है. उन्होंने आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की संभावना जताई . 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले रेलवे शेयरों में जोरदार तेजी है.
जब आईआरएफसी का शेयर मूल्य बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया गया था तो इसका आईपीओ मूल्य 26 रुपये प्रति शेयर था. बीएसई पर इसकी लिस्टिंग के दिन क्लोज़िंग प्राइस 24.85 रुपये था. स्टॉक का मार्केट डेब्यू 29 जनवरी, 2021 को हुआ था और तब से लेकर आज तक यह 525 प्रतिशत बढ़ चुका है.