आमिर खान ने बेटी आयरा खान के लिए बीते दिनों ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें तमाम फिल्मी सितारे शामिल हुए। इस दौरान आयरा लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आयरा खान का ये लहंगा कोई आम आउटफिट नहीं था, इसे लंबे समय की मेहनत के बाद तैयार किया गया है।
कैसा था आयरा का लहंगा?
आयरा ने अपने रिसेप्शन में रेड और गोल्ड मिक्स कलर का लंहगा पहना था। लेकिन आपको बता दें कि आयरा का ये मॉर्डन ट्विस्ट लंहगा कोई ऐसा-वैसा नहीं था। आयरा का ये लंहगा बेहद खास था। अपने खास दिन के लिए आइरा ने मोनाली रॉय के ‘सेरिया डिजाइन स्टूडियो’ द्वारा डिजाइन किया गया लंहगा पहना था। हाल ही में, एक इंटरव्यू में डिजाइनर ने आयरा के लंहगे के बारे में बात की और कई खास जानकारी दी है, जिसके बारे में सुनकर आप भी हैरान होने वाले हैं।
आयरा के लहंगे की डिटेल
मोनाली ने इंटरव्यू में आयरा के लंहगे के बारे में बात करते हुए बताया कि आयरा ट्रेडिशनल लहंगा चाहती थीं, जिसमें मॉर्डन ब्लाउज हो। ऐसे में आयरा के लहंगे को प्योर रॉ सिल्क से तैयार किया गया था जिसका शेड रेड था। इसमें गोल्ड का काम किया गया। वहीं ट्रेडिशनल जरदोजी टेकनिक के जरिए इसे ब्लेंड किया गया था। वहीं आगे मोनाली ने इंटरव्यू में बताया कि ‘आयरा के इस पूरे सेट को तैयार करने के लिए हमें करीब सात महीने का वक्त लगा था। इसे तैयार करने के लिए हमने 300 से ज्यादा घंटे लगाए।’ वहीं आपको बता दें कि आयरा ने अपनी वेडिंग फेस्टिविटीज के लिए डिजाइनर से तीन और डिज़ाइन भी लिए थे, जिसमें नुपुर शिखरे के साथ रजिस्टर्ड वेडिंग, उनकी मेहंदी समारोह और संगीत समारोह शामिल थे।
इस तरह शुरू हुई थी दोनों की प्रेम कहानी
बता दें, नुपुर शिखरे, आमिर खान के ट्रेनर रहे हैं। उन्होंने आमिर खान के कई मैसिव बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में मदद की। इतना ही नहीं नुपुर, सुष्मिता सेन को भी फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं। आमिर खान की बेटी से भी उनकी मुलाकात इन्हीं ट्रेनिंग सेशन के दौरान ही हुई। आयरा को डिप्रेशन से बाहर आने में भी नुपुर ने काफी मदद की। इस बारे में खुद आमिर खान भी कई बार कह चुके हैं। आयरा और नुपुर दोनों ही एक-दूसरे के परिवारों के काफी करीब हैं और साल 2022 में दोनों ने सगाई भी की थी और अब दोनों शादी के बंधन में बंध कर एक-दूसरे के हमसफर बन चुके हैं।