Search
Close this search box.

पहले शॉर्ट शर्किट से लगी भीषण आग, फिर फैल गया करंट; मासूम सहित दो की मौत

Share:

Varanasi वाराणसी में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां आदमपुरा थाना क्षेत्र के कोयला बाजार इलाके स्थित गिफ्ट आइटम की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद फैले करंट ने दो लोगों की जान ले ली। घटना सुबह की है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बड़ा हादसा हुआ। यहां के आदमपुरा थाना क्षेत्र के कोयला बाजार इलाके स्थित गिफ्ट आइटम की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद फैले करंट ने दो लोगों की जान ले ली। घटना सुबह की है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक मासूम समेत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। ये दोनों हादसे के समय दुकान के ऊपर स्थित गैस रिफिलिंग के अवैध कारखाने में थे।

कोयला बाजार में साड़ी कारोबारी हाजी मुख्तार का तीन मंजिला मकान है। निचले तल पर दो दुकान व पहली मंजिल का कमरा किराए पर दिया गया है। एक में क्षेत्र के ही जहांगीर गिफ्ट आइटम की दुकान चलाते थे। दूसरी दुकान ओंकालेश्वर के रहने वाले रिजवान ने ली है।

गैस चूल्हे की दुकान में होता था काम

रिजवान यहां गैस चूल्हा बनाता था और उससे जुड़ा सामान बेचता था। उसने दुकान के ऊपर वाले कमरे को भी किराए पर लिया था। वह उसमें अवैध रूप से बड़े से छोटे गैस सिलेंडर में रिफिलिंग का काम करता था। हसनपुरा के रहने वाले बदरूद्दीन के 12 साल के बेटे फैजान को उसने काम करने के लिए रखा था।

करंट फैलने ले गई दो की जान

रोज की तरह रिजवान ने सुबह दुकान खोली। फैजान भी आठ बजे काम करने आ गया था। लगभग नौ बजे त्रिलोचन महादेव के संतोष (30 वर्ष) छोटा गैस सिलेंडर भराने के लिए रिजवान की दुकान पर आए। उसने सिलेंडर समेत पहली तल पर मौजूद फैजान के पास भेज दिया। इसी दौरान जहांगीर की दुकान से तेज लपटें और धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते लपट रिजवान की दुकान तक पहुंच गई और ऊपरी तल तक जाने लगी। इस दौरान तार गलने की वजह से फैले करंट ने दोनों की जान ले ली।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news