उज्जैन में कार में सवार होकर ऑयल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। इस गिरोह दो सदस्य पकड़े गए हैं, वहीं एक सदस्य अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया तेल और कार बरामद कर ली है।
पुलिस ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों का पता लगाया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद बीती रात ग्राम धुरेरी से खरसौदखुर्द निवासी पप्पू पिता नारायण मोंगिया को पकड़ा गया। उससे पूछताछ में सामने आया कि उसने नितेश पिता जादूलाल चौधरी और गोकुल चौधरी निवासी पीरझलार के साथ ट्रांसफार्मर तोड़कर ऑयल चोरी किया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दोनों साथियों की तलाश करते हुए नितेश को हिरासत में ले लिया। वहीं, गोकुल चौधरी फरार है।
दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ बताया कि वे रात में स्कार्पियों कार में सवार होकर वारदात करने के लिए निकलते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चार कैन में भरा 16 हजार रुपये कीमत का 150 लीटर ऑयल और चार लाख रुपये कीमत की कार बरामद कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नितेश ने अपने पिता की कार का प्रयोग ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने में किया था। एएसआई निनामा के अनुसार, फरार आरोपी के गिरफ्त में आने पर अन्य वारदातों का पता चल पाएगा। बदमाश चोरी का ऑयल बेचने की फिराक में घूम रहे थे। उसी दौरान सूचना मिलने पर टीआई चंद्रिका सिंह यादव के निर्देशन में बनाई गई टीम में शामिल प्रधान आरक्षक मुकेश मीणा, शहजाद, आरक्षक सतीश राठौर, प्रवीण, सैनिक अश्विन ने घेराबंदी कर पकड़ लिया था।