Search
Close this search box.

कार में चलने वाले ऑयल चोर गिरोह को पुलिस ने पकड़ा; 15 दिन पहले ट्रांसफार्मर तोड़ चुराया था 195 ली. तेल

Share:

उज्जैन में कार में सवार होकर ऑयल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। इस गिरोह दो सदस्य पकड़े गए हैं, वहीं एक सदस्य अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया तेल और कार बरामद कर ली है।

Ujjain: Police caught oil theft gang; 15 days ago 195 liters of oil was stolen from transformer
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने कार में सवार हो तेल चोरी करने वाले दो चोरों को हिरासत में लिया है। उनके पास से स्कार्पियों कार और 16 हजार रुपये कीमत का ऑयल बरामद किया गया है। दरअसल, 15 दिन पहले ग्राम सोहड़ में विद्युत ग्रिड के ट्रांसफार्मर को तोड़कर 195 लीटर ऑयल चोरी किया गया था। हालांकि बदमाशों का एक साथी अभी भी फरार है। गिरफ्त में आए बदमाशों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
इंगोरिया थाना एएसआई दिनेश निनामा ने इस मामले की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर की रात ग्राम सोहड़ शुक्ला वाला विद्युत ट्रांसफार्मर की बुशिंग खोलकर उसमें से हजारों रुपये कीमत का 195 लीटर ऑयल अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया था। मामले की शिकायत लोकेंद्र सिंह पिता शंकरलाल चौहान निवासी विद्युत ग्रिड पीरझलार ने दर्ज कराई थी।

पुलिस ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों का पता लगाया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद बीती रात ग्राम धुरेरी से खरसौदखुर्द निवासी पप्पू पिता नारायण मोंगिया को पकड़ा गया। उससे पूछताछ में सामने आया कि उसने नितेश पिता जादूलाल चौधरी और गोकुल चौधरी निवासी पीरझलार के साथ ट्रांसफार्मर तोड़कर ऑयल चोरी किया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दोनों साथियों की तलाश करते हुए नितेश को हिरासत में ले लिया। वहीं, गोकुल चौधरी फरार है।

दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ बताया कि वे रात में स्कार्पियों कार में सवार होकर वारदात करने के लिए निकलते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चार कैन में भरा 16 हजार रुपये कीमत का 150 लीटर ऑयल और चार लाख रुपये कीमत की कार बरामद कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नितेश ने अपने पिता की कार का प्रयोग ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने में किया था। एएसआई निनामा के अनुसार, फरार आरोपी के गिरफ्त में आने पर अन्य वारदातों का पता चल पाएगा। बदमाश चोरी का ऑयल बेचने की फिराक में घूम रहे थे। उसी दौरान सूचना मिलने पर टीआई चंद्रिका सिंह यादव के निर्देशन में बनाई गई टीम में शामिल प्रधान आरक्षक मुकेश मीणा, शहजाद, आरक्षक सतीश राठौर, प्रवीण, सैनिक अश्विन ने घेराबंदी कर पकड़ लिया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news