वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह इस साल नवंबर में सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर करीब 1.68 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। हालांकि, यह अक्तूबर के 1.72 लाख करोड़ रुपये से कम है। नवंबर, 2022 में सरकार को जीएसटी के रूप में 1.45 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।
घरेलू गतिविधियों में तेजी और त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी बढ़ने से सरकार को इस साल नवंबर में जीएसटी के रूप में एक साल पहले की तुलना में 15 फीसदी अधिक कमाई हुई है। जीएसटी संग्रह की यह रफ्तार चालू वित्त वर्ष के किसी भी महीने में सबसे अधिक है। वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 में नवंबर तक कुल जीएसटी संग्रह 13,32,440 करोड़ रुपये रहा है। इस तरह, अप्रैल से लेकर अब तक सरकार को हर महीने जीएसटी के रूप औसतन 1.66 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है। यह आंकड़ा 2022-23 की समान अवधि के 1.49 लाख करोड़ के औसत जीएसटी संग्रह से 11.9 फीसदी अधिक है। 2023-24 में लगातार छठे महीने कर संग्रह 1.60 लाख करोड़ से अधिक है