Search
Close this search box.

रणबीर कपूर की पिछली पांच फिल्मों का ऐसा रहा हाल, क्या कमाल दिखा सकेगी एनिमल?

Share:

रणबीर कपूर की एनिमल की चर्चा चारों तरफ हो रही है। फिल्म को लेकर लोगों में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि यह रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हो सकती है। एनिमल की रिलीज से पहले आज हम आपको अभिनेता की पिछली पांच फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड बताने जा रहे हैं।

Animal Actor Ranbir Kapoor Last Five Films Box Office Report card see details here

तू झूठी मैं मक्कार 

फिल्म एनिमल से पहले रणबीर इस साल आई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में दिखे थे। फिल्म में उनकी जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ खूब जमी थी। लव रंजन के निर्देशन में बनी यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। यही वजह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही थी। फिल्म ने 15.73 करोड़ से ओपनिंग ली थी। वहीं, इसका लाइफटाइम कलेक्शन 149.05 करोड़ रहा था।
Animal Actor Ranbir Kapoor Last Five Films Box Office Report card see details here

ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा

रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र को काफी भारी भरकम बजट के साथ तैयार किया गया था। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था। फिल्म ने पहले दिन 36 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, वीकएंड पर यह फिल्म 120.75 करोड़ बटोरने में कामयाब रही थी। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर कुल 257.44 करोड़ का कारोबार किया था। बजट ज्यादा होने की वजह से यह फिल्म कमाई के मामले में औसत साबित हुई थी।
Animal Actor Ranbir Kapoor Last Five Films Box Office Report card see details here

शमशेरा

यशराज फिल्म की शमशेरा से लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। फिल्म में रणबीर डबल रोल में नजर आए थे। कोरोना संक्रमण काल के बाद सिनेमाघरों के खुलने के बाद यह रणबीर की पहली फिल्म थी, जिसने बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी। हालांकि, यह फिल्म लोगों को पसंद नहीं आ सकी। फिल्म ने कुल 42.48 करोड़ का कलेक्शन किया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
Animal Actor Ranbir Kapoor Last Five Films Box Office Report card see details here

संजू

रणबीर कपूर के अब तक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म का नाम संजू है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। इस फिल्म में अभिनेता हूबहू संजय दत्त जैसे नजर आए थे। इस बायोपिक को लोगों ने खूब पसंद किया था। 342.53 करोड़ की कमाई के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news