अस्थि विसर्जित कर लौट रहे लोगों की बस खड़े हुए ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर में 10 लोग घायल हो गए। घटना के बाद एंबुलेंस के लिए भी कॉल किया गया, लेकिन काफी देर बाद एंबुलेंस पहुंची। घायलों को परिजन निजी वाहनों से लेकर अस्पताल तक लेकर पहुंचे।
सोरों जी गंगा में अस्थि विसर्जित कर लौट रहे लोगों की बस मथुरा रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के निकट खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में बस सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीन लोग चोटिल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। बस में कुल 38 लोग सवार थे।
सदर कोतवाली क्षेत्र के नई के नगला निवासी राजवीर सिंह के पिता भगवान सिंह का निधन 23 नवंबर को हो गया था। उन्होंने अपने पिता का अंतिम संस्कार पैतृक गांव जिला मथुरा के थाना मगोर्रा के गांव कोसी खुर्द में किया। 27 नवंबर को वह अपने पैतृक गांव से अपने दिवंगत पिता की अस्थियां सोरों में विसर्जित कर पैतृक गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह मथुरा रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के निकट पहुंचे, उनकी बस खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई।
हादसे में बस में सवार सीमा पत्नी पंकज, मधु पत्नी सूर्यवीर, प्रकाशवीर पुत्र भगवान सिंह, राजकुमार पत्नी राजवीर, जीतू पुत्र सूर्यवीर, चंद्रवीर पुत्र भगवान सिंह, राजकुमार पुत्र गौरी शंकर निवासीगण नाई का नगला थाना सदर कोतवाली घायल हो गए। कोतवाली मुरसान पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद एंबुलेंस के लिए भी कॉल किया गया, लेकिन काफी देर बाद एंबुलेंस पहुंची। घायलों को परिजन निजी वाहनों से लेकर अस्पताल तक लेकर पहुंचे।