Search
Close this search box.

खलनायक बनकर इस अभिनेता ने कामयाबी की मंजिल को किया हासिल, पाकिस्तान से भी रहा बड़ा कनेक्शन

Share:

60 और 70 के दशक में कई फिल्मों में अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाले मशहूर अभिनेता प्रेमनाथ मल्होत्रा ने अपनी एक्टिंग इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई जिसके दर्शकों ने काफी पसंद किया। प्रेमनाथ ने ‘बादल’, जॉनी मेरा नाम’ और ‘जानी दुश्मन’ ऐसी कई फिल्मों में काम किया। प्रेमनाथ मल्होत्रा की आज 31वीं पुण्यतिथि है।
Prem Nath Malhotra birthday know unknown facts about Veteran actor life and career

प्रेम नाथ मल्होत्रा हिंदी सिनेमा के वो अभिनेता हैं, जिन्होंने बतौर हीरो यूं तो कई सुपरहिट फिल्में दीं, लेकिन पहचान खलनायक बनने के बाद मिली। 21 नवम्बर 1926 को जन्में प्रेम नाथ मल्होत्रा का जन्म यूं तो पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। लेकिन, बंटवारे के चलते उनका परिवार मध्य प्रदेश के जबलपुर में जाकर बस गया। हालांकि, खेल कूद के दिनों से ही अभिनय में रुचि रखने वाले प्रेम मल्होत्रा कुछ समय बाद ही अपने सपनों को उड़ान देने मायानगरी जा बसें। मुंबई जाकर उन्होंने पृथवी राज कपूर के पृथवी थिएटर को ज्वाइन किया और वहां होने वाले नाटकों को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया।
Prem Nath Malhotra birthday know unknown facts about Veteran actor life and career
प्रेम नाथ मल्होत्रा ने साल 1948 में आई फिल्म ‘अजित’ से उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरआत तो की लेकिन कामियाब नहीं हो पाए। उसके बाद उसी साल राज कपूर की फिल्म ‘आग’ और साल 1949 में आई फिल्म ‘बरसात’ में उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा। प्रेम नाथ इन फिल्मों से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में काफी सफल रहे। उन्होंने अपने करियर में हर सुपरहिट अदाकारा के साथ काम किया, जिसमें रमोला, मधुबाला, निकार सुल्तान, सुरैया, बीना राय जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल है।
Prem Nath Malhotra birthday know unknown facts about Veteran actor life and career

1953 में फिल्म “औरत” के शूटिंग के दौरान, उन्हें अभिनेत्री बीना राय से मोहब्बत हो गई और दोनों ने शादी कर ली। बीना के साथ प्रेम नाथ ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा और दोनों ने मिल कर पी.एन. फिल्म्स बैनर की स्थापना की। उन्होंने इस दौरान कई फिल्मों का निर्माण किया, लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। जिसके बाद प्रेम नाथ ने फिल्म निर्माण क्षेत्र से अपने कदम पीछे हटा लिए और अपना पूरा ध्यान एक्टिंग की तरफ कर लिया।
Prem Nath Malhotra birthday know unknown facts about Veteran actor life and career

प्रेमनाथ मल्होत्रा ने ‘अजीत’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘आन’, ‘तेरे मेरे सपने’,’अपना घर’, ‘बादल’,’तीसरी मंजिल’, ‘बहारों के सपने’, ‘बॉबी’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘नागिन’, ‘जय बजरंग बली’, ‘जानी दुश्मन’, ‘विश्वनाथ’, ‘कर्ज’ और ‘हम दोनों’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया था। हिंदी फिल्मों के अलावा प्रेमनाथ ने हॉलीवुड फिल्मों और सीरियल में भी काम किया था। उन्होंने साल 1967 और 1969 के बीच अमेरिकन टीवी सीरीज ‘माया’ में काम किया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news