अभिनेता नाना पाटेकर ने बीते दिनों वाराणसी में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक प्रशंसक को थप्पड़ मार दिया था। इसका वीडियो जबर्दस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और अभिनेता की खूब आलोचना हो रही है। इस पूरे मामले पर अब नाना पाटेकर ने सफाई देते हुए माफी मांगी है। बता दें कि नाना पाटेकर ने फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग के दौरान दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग के दौरान उनके साथ सेल्फी ले रहे एक फैन को एक जोरदार थप्पड़ जड़कर भगाया था। इसके बाद अभिनेता की खूब किरकिरी हुई। अब नाना पाटेकर ने इस पर अपनी सफाई दी है।
नाना पाटेकर की टीम की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, ‘एक वीडियो वायरल हो रही है, जहां मैं एक लड़के को थप्पड़ मारता दिख रहा हूं। यह सीक्वेंस हमारी फिल्म का हिस्सा है, हमने एक रिहर्सल की थी…हम दूसरी रिहर्सल करने वाले थे। निर्देशक ने मुझे यह शुरू करने के लिए कहा। हम शुरू करने वाले थे कि तब तक वीडियो में दिख रहा लड़का आ गया’।
अभिनेता ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि वह कौन था? मुझे लगा कि वह हमारे क्रू में से एक है, इसलिए मैंने सीन के मुताबिक उसे थप्पड़ मारा और उसे जाने के लिए कहा। बाद में मुझे पता चला कि वह क्रू का हिस्सा नहीं था, इसलिए, मैंने उसे वापस बुलाया, लेकिन वह भाग गया। हो सकता है कि उसके दोस्त ने वीडियो शूट किया हो’।
नाना पाटेकर ने कहा, ‘मैंने कभी किसी से फोटो के लिए मना नहीं किया है। मैंने कभी ऐसा नहीं करता….यह जो कुछ भी हुआ वह गलती से हुआ है। कुछ गलतफहमियों के चलते हो गया। प्लीज मुझे माफ कर दें। मैं फिर कभी इस तरह से नहीं करूंगा’।
बात करें फिल्म ‘जर्नी’ की तो इसे ‘गदर 3’ फेम निर्देशक अनिल शर्मा बना रहे हैं। इस साल सनी देओल अभिनीत फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटने के बाद वह अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि नाना पाटेकर के अलावा ‘जर्नी’ में उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे।