Search
Close this search box.

बल्लेबाजों के पराक्रम के बाद डेथ ओवर में गेंदबाजों ने दिखाया दम, शमी-कुलदीप बने गेमचेंजर

Share:

इस जीत में कुलदीप यादव भी गेमचेंजर साबित हुए। उन्होंने अपने शुरुआती आठ ओवर में 50 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं लिया था। इसके बाद आखिरी दो ओवर में उन्होंने सिर्फ 11 रन दिए और मार्क चैपमैन का महत्वपूर्ण विकेट झटका।

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट गंवाकर 397 रन बनाए। विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने यह मैच 70 रन से अपने नाम किया।

टीम इंडिया की जीत के कई हीरो रहे। जहां विराट कोहली ने 113 गेंद में 117 रन की पारी खेली। वहीं, मोहम्मद शमी ने विलियम्सन का एक अहम कैच छोड़ा था। हालांकि, इसकी भरपाई उन्हें विस्फोटक अंदाज में की और पांच विकेट झटके। जहां एक समय मुकाबला रोमांचक हो चुका था जब डेरिल मिचेल और केन विलियम्सन बल्लेबाजी कर रहे थे।
फिर मिचेल का साथ निभाने आए ग्लेन फिलिप्स ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली। मैच मिचेल बनाम भारतीय गेंदबाज हो गया था, लेकिन इसके बाद शमी ने गजब की गेंदबाजी की और मिचेल को पवेलियन भेजा। इतना ही नहीं इस जीत में कुलदीप यादव भी गेमचेंजर साबित हुए। उन्होंने अपने शुरुआती आठ ओवर में 50 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं लिया था। इसके बाद वह 42वें और 44वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और अपने आखिरी दो ओवर में बिना कोई बाउंड्री दिए बिना 11 रन दिए और मार्क चैपमैन का विकेट भी लिया। इस जीत के साथ ही भारत का बदला भी पूरा हो गया। 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया था। अब भारत ने 70 रन से हराकर न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में धूल चटाई है।

One step away now - Virat Kohli celebrates a great day for Indian cricket, India vs New Zealand, ICC men's World Cup 2023, 1st semi-final, Mumbai, November 15, 2023

भारतीय पारी का एनालिसिस
इस पूरे टूर्नामेंट में बस कुछ ही ऐसे मौकों पर हुआ कि भारतीय बल्लेबाजी कमजोर दिखी हो। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारत का शीर्षक्रम लड़खड़ा गया था। हालांकि, मध्यक्रम ने उसे संभाला था। इसके बाद से चाहे रोहित शर्मा हों या विराट कोहली या फिर श्रेयस अय्यर या केएल राहुल, सबने खूब रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में भी कुछ वैसा ही देखने को मिला।

रोहित ने शुरुआत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 29 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 47 रन बनाए। उन्होंने भारत के रन रेट को सात तक पहुंचा दिया। उनके आउट होने के बाद शुभमन गिल ने भी आक्रामक पारी खेली। हालांकि, मुंबई की धूप और गर्मी की वजह से उन्हें क्रैंप आया और वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। ऐसा करने से पहले वह 66 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 88 रन बना लिए थे और क्रैंप की वजह से शतक से चूक गए।

Virat Kohli conquered number 50 in front of a packed Mumbai crowd, World Cup semi-final, Mumbai, November 15, 2023

यानी हमेशा की तरह रोहित ने शुरू में विस्फोटक बल्लेबाजी कर दबाव नहीं आने दिया। फिर विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी बनाई। इन दोनों ने पिच का भरपूर इस्तेमाल किया और लगभग हर ओवर में चौके-छक्के बटोरे। चौके-छक्के नहीं लगने पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट किया। 40 ओवर तक भारत ने एक विकेट गंवाकर 287 रन बना लिए थे। इसके बाद विराट और श्रेयस ने गियर बदला। 40 ओवर तक विराट 102 गेंद में 95 रन और श्रेयस 44 गेंद में 61 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

इसके बाद आखिरी 10 ओवर में भारत ने तीन विकेट जरूर गंवाए, लेकिन 110 रन भी बनाए। विराट ने नौ चौके और दो छक्के की मदद से 117 रन की पारी खेली। वहीं, श्रेयस ने भी शतक जड़ा और 70 गेंद में 105 रन की पारी खेली। अपनी पारी में श्रेयस ने चार चौके और आठ छक्के लगाए। आखिर में केएल राहुल ने भी 20 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। आखिरी 10 ओवर में कीवी गेंदबाज बेदम नजर आए।

Rohit Sharma sweeps Mitchell Santner past short fine leg, India vs New Zealand, ICC Men's World Cup 2023, 1st semi-final, Mumbai, November 15, 2023

न्यूजीलैंड की पारी का एनालिसिस
न्यूजीलैंड ने 398 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरुआत की थी। टीम ने पांच ओवर तक 30 रन बना लिए थे। इसके बाद शमी ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर सीम और स्विंग का इस्तेमाल कर डेवोन कॉन्वे (13)  को आउट  किया। फिर अपने अगले ओवर में शमी ने इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रचिन रवींद्र (13) को फिर से सीम बॉल पर विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। इससे न्यूजीलैंड की पारी धीमी पड़ गई क्योंकि मैदान पर दो नए बल्लेबाज थे।

शुरुआती 10 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 46 रन था। केन विलियम्सन और डेरिल मिचेल क्रीज पर थे। इन दोनों ने क्रीज पर नजरें जमाईं। दोनों ने अर्धशतक पूरा किया। 29वें ओवर में जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तो ओवर की पांचवीं गेंद पर शमी ने मिड ऑन पर विलियम्सन का आसान कैच छोड़ दिया था। उस वक्त विलियम्सन 52 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसा लगा जैसे शमी ने कहीं मैच ड्रॉप न कर दिया हो। शमी-बुमराह समेत तमाम भारतीयों के चेहरे पर मायूसी छा गई थी।

Mohammed Shami delighted his team-mates by getting Tom Latham for a duck, India vs New Zealand, ICC Men's World Cup 2023, 1st semi-final, Mumbai, November 15, 2023

हालांकि, शमी इससे हार कहां मानने वाले थे। उन्होंने 33वें ओवर में मिचेल और विलियम्सन के बीच की 181 रन की साझेदारी को तोड़ा। यह साझेदारी केवल 149 गेंद पर हुई थी। विलियम्सन 73 गेंद में 69 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 33वें ओवर की चौथी गेंद पर टॉम लाथम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। लाथम खाता भी नहीं खोल सके। जहां 32वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 219 रन था, वह 33वें ओवर की समाप्ती पर चार विकेट पर 220 रन हो गया।

इसके बाद मिचेल ने अपना शतक पूरा किया और फिर ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर चौके-छक्के लगाने लगे। दोनों ने 61 गेंद पर 75 रन की साझेदारी निभाई। आखिरी 10 ओवर में न्यूजीलैंड को 132 रन की जरूरत थी, लेकिन मिचेल-फिलिप्स क्रीज पर थे।  41वें ओवर में सिराज गेंदबाजी के लिए आए और 20 रन लुटा दिए। आखिरी 48 गेंद पर 110 रन की जरूरत थी। 42वें, 43वें, 44वें और 45वें ओवर में बुमराह और कुलदीप ने किफायती गेंदबाजी की और फिलिप्स और चैपमैन के विकेट चटकाए।

Rohit Sharma could count on Kuldeep Yadav in the final powerplay, India vs New Zealand, ICC Men's World Cup 2023, 1st semi-final, Mumbai, November 15, 2023

इन तीन ओवर में सिर्फ 25 रन बने और न्यूजीलैंड ने दो विकेट गंवा दिए। बुमराह ने फिलिप्स और कुलदीप ने चैपमैन (2) को आउट कर पवेलियन भेजा। दो झटके का फायदा शमी ने 46वें ओवर में उठाया और उन्होंने मिचेल को आउट कर न्यूजीलैंड की उम्मीदों को पूरी तरह से खत्म कर दिया।

मिचेल ने 119 गेंद में नौ चौके और सात छक्के की मदद से 134 रन की पारी खेली। वहीं, फिलिप्स ने 33 गेंद में 41 रन की पारी खेली। इसके बाद शमी ने टिम साउदी और लोकी फर्ग्यूसन को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी को 327 रन पर समेट दिया। शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट झटके। वहीं, जसप्रीत बुमराह, सिराज और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news