डब्ल्यूएचओ के साथ अंतरराष्ट्रीय डायबिटीज फेडरेशन और न्यूकासल विवि ने सूचना जारी कर कहा, दुनिया में 95 प्रतिशत डायबिटीज के मामले टाइप-2 के हैं। यह दुनिया में मृत्यु की 9वीं सबसे बड़ी वजह भी।
धूम्रपान छोड़कर डायबिटीज टाइप-2 होने का खतरा 30 से 40 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। यह दावा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को विश्व डायबिटीज दिवस पर किया। उन्होंने बताया, दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों को प्रभावित कर रही डायबिटीज को बढ़ाने में धूम्रपान बड़ी भूमिका निभाता है। यह शरीर में शुगर की मात्रा नियंत्रित करने की क्षमता को नुकसान पहुंचाता है।
डब्ल्यूएचओ के साथ अंतरराष्ट्रीय डायबिटीज फेडरेशन और न्यूकासल विवि ने सूचना जारी कर कहा, दुनिया में 95 प्रतिशत डायबिटीज के मामले टाइप-2 के हैं। यह दुनिया में मृत्यु की 9वीं सबसे बड़ी वजह भी। 240 राष्ट्रीय डायबिटीज एसोसिएशनों की अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन ने डायबिटीज दिवस 2023 पर अनुमान दिया कि विश्व के 53.7 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। यह संख्या लगातार बढ़ रही है।