Search
Close this search box.

कानून की पढ़ाई बीच में छोड़ बनीं शेफ, कमर्शियल किचन में महिलाओं की कमी पर कहा.

Share:

मास्टरशेफ इंडिया’ सीजन आठ में पहली बार जज के पैनल में शामिल हुईं शेफ पूजा ढींगरा का मानना है कि हर इंडस्ट्री की तरह कमर्शियल किचन में भी पुरुषों का ही वर्चस्व रहा है। वह कहती हैं कि समाज में पुरुष और महिला के बराबरी की बात तो होती है, लेकिन यह बात कितनी सार्थक है, यह सोचने वाली बात है। पूजा ढींगरा की ‘अमर उजाला’ से एक खास बातचीत।

पुरुषों के मुकाबले इस प्रोफेशन में महिलाएं बहुत कम हैं, इसकी क्या वजह मानती हैं आप ?
इसमें बहुत सारे कल्चरल फैक्टर हैं। बाकी इंडस्ट्री की तरह यह इंडस्ट्री भी पुरुष प्रधान इंडस्ट्री रही है। महिलाएं यह नहीं कर सकती है, ऐसी धारणा लोगों की रही है। पुरुष और महिला के बराबरी की बात तो हो रही है, लेकिन अभी भी सवाल यही है कि बराबरी कितनी बढ़ी है। खैर, अभी बदलाव हो रहा है, बहुत सारी औरते अब इस प्रोफेशन में आने लगी हैं। लेकिन यह बदलाव बहुत धीरे हो रहा है।
Master Chef India Season 8 Judge And Famous Chef Chef Pooja Dhingra Interview With Amarujala

किचन में खाना बनाने और कमर्शियल किचन में खाना बनाने में कितना अंतर होता है?
घर के किचन में जो सामग्री उपलब्ध है, उसी में आप अपनी सुविधा अनुसार शांति से अपना टाइम लेकर खाना बना सकते हैं। वहां कोई आप को जज नहीं कर रहा है। लेकिन जब आप कमर्शियल किचन में खाना बना रहे होते हैं तो उसने बहुत सारे अलग अलग एलिमेंट्स आ जाते हैं। जैसे कि वो आप मास्टरशेफ इंडिया को ही देख लीजिए। यहां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा है। यहां समय का दबाव है। हर दिन यहां नई नई चुनौतियां होती हैं। जब आपको कोई जज रहा होता है, तो मन में हमेशा इस बात का डर होता है कि कहीं आप से गलती तो नहीं हो रही है।  और, इस डर से गलती हो जाती है। लेकिन ऐसे माहौल में आप को बहुत संयम बरतने की जरूरत होती है।
Master Chef India Season 8 Judge And Famous Chef Chef Pooja Dhingra Interview With Amarujala

लेकिन जब आपको कोई जज कर रहा होता है तो कहीं ना कहीं बेहतर काम करने की गुंजाइश भी तो होती है ? 
बिल्कुल होती है, लेकिन अगर मन में डर की भावना न हो तो। मैंने अक्सर देखा है कि अगर किसी इंसान के काम में बार-बार गलतियां निकाली जाएं तो उसके मन में यह डर बैठ जाता है कि कहीं उससे कोई गलती तो नहीं हो रही है। कुछ लोग तो काबिल बन गए है, वह खुद को जताते हैं कि वो कितने काबिल हैं। लेकिन वह भूल जाते हैं कि कभी वह भी इस प्रोफेशन में नए रहे होंगे और उनसे भी गलतियां हुई होगी। मेरा अपना मानना है कि किसी इंसान के काम में गलती निकालने के बजाय अगर उसे प्यार से समझाया जाए तो वह बेहतर काम कर सकता है।
Master Chef India Season 8 Judge And Famous Chef Chef Pooja Dhingra Interview With Amarujala

आपने कब सोचा कि इस प्रोफेशन में करियर बनाना है?
मेरे परिवार के सभी लोग खाने पीने के बहुत शौकीन है। घर पर हमेशा खाने की ही चर्चा होती रहती थी। सुबह का नाश्ता हो गया तो सोचते थे कि लंच में क्या खाना बनेगा, लंच हो गया तो रात के डिनर की प्लानिंग करते थे। मेरे पिता जी घर खुद खाना बनाते हैं, उनका एक रेसिपी चैनल है। जहां अपने अनुभव शेयर करते रहते हैं। तो कहीं न कहीं बचपन में झुकाव तो इस प्रोफेशन की तरह रहा है, लेकिन मैं निर्णय  नहीं ले पा रही थी कि जीवन में करना क्या है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news