इन दिनों सिनेमाघर फिल्मों से गुलजार हैं। साउथ फिल्म ‘लियो’ और बॉलीवुड फिल्म ’12वीं फेल’ पहले से दर्शकों को मनोरंजन कर रही हैं, वहीं बीते शुक्रवार यानि तीन नवंबर को सिनेमाघरों में इकट्ठी छह फिल्में एक साथ लगीं। हालांकि, कमाई के मामले में इन सभी का दम सा निकला हुआ है। रविवार को हालांकि, दलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ में बढ़त दर्ज हुई है, वहीं 12वीं फेल दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब हो रही है। वीकएंड में किस फिल्म ने कैसा कारोबार किया आइए जानते हैं
12वीं फेल’
विक्रांत मैसी अभिनीत विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ दर्शकों को पसंद आ रही है। सिर्फ पांच करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का कारोबार शानदार रहा है। यूं तो बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन अपनी उम्दा कहानी के बल पर यह बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटी है। ’12वीं फेल’ ने शनिवार को जहां 3.30 करोड़ का कारोबार किया, वहीं दूसरे रविवार (10वें दिन) को इसकी कमाई में उछाल आया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रांत मैसी की फिल्म ने रविवार को 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, फिल्म का कुल कलेक्शन 21.72 करोड़ रुपये है।
‘लियो’
दलपति विजय और संजय दत्त अभिनीत ‘लियो’ का दबदबा भी कायम है। पूरे भारत में 19 अक्तूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर देश ही नहीं विदेश में भी सफल प्रदर्शन किया है। फिल्म ने 17वें दिन यानी तीसरे शनिवार को चार करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, 18वें दिन (तीसरे रविवार) को ‘लियो’ की कमाई में और भी बढ़त दर्ज हुई है। शुरुआरी रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने 18वें दिन 4.50 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसका कुल कारोबार अब 328.50 करोड़ रुपये हो चुका है।
‘आंख मिचोली’
परेश रावल, मृणाल ठाकुर जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘आंख मिचोली’ का भी बुरा हाल है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम साबित हो रही है। फिल्म ने पहले दिन जहां 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं दूसरी दिन ‘आंख मिचोली’ महज 45 लाख रुपये कमाए। हालांकि, वीकएंड पर जरूर इस फिल्म के कारोबार में थोड़ा इजाफा हुआ है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘आंख मिचोली’ ने रविवार को (तीसरे दिन) 47 लाख रुपये का कारोबार किया, इसका कुल कलेक्शन 1.42 करोड़ रुपये है।