Search
Close this search box.

बारिश के कारण रुका खेल, DLS के मुताबिक न्यूजीलैंड से 10 रन आगे है पाकिस्तान

Share:


NZ vs PAK Live: DLS में न्यूजीलैंड से आगे पाकिस्तान

बारिश के कारण न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच रुक गया है। बारिश के कारण खेल रुकने तक पाकिस्तान ने 21.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बना लिए हैं। फखर जमान 69 गेंद में सात चौके और नौ छक्के की मदद से 106 रन और बाबर आजम 51 गेंद में 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक अगर अब बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो पाकिस्तान यह मैच जीत जाएगा। वह डीएलएस पार स्कोर से 10 रन आगे है। यानी डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक पाकिस्तान न्यूजीलैंड से 10 रन आगे है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 401 रन का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान अभी भी न्यूजीलैंड से 242 रन पीछे है। बाबर और फखर के बीच अब तक 117 गेंद में 154 रन की साझेदारी हो चुकी है।

NZ vs PAK Live: बाबर-फखर ने संभाली पारी

14 ओवर के बाद पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 91 रन बना लिए हैं। फिलहाल बाबर आजम 33 गेंद में 30 रन और फखर जमान 42 गेंद में 54 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 80+ रन की साझेदारी हो चुकी है। फखर ने 39 गेंद में वनडे करियर का 17वां अर्धशतक लगाया। यह इस विश्व कप में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

NZ vs PAK Live: पाकिस्तान को पहला झटका

पाकिस्तान को छह के स्कोर पर पहला झटका लगा। टिम साउदी ने अब्दुल्लाह शफीक को विलियम्सन के हाथों कैच कराया। विलियम्सन ने पीछे दौड़ते हुए शानदार कैच लपका। शफीक चार रन बना सके। फिलहाल फखर जमान और बाबर आजम क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 10 रन है।

NZ vs PAK Live: न्यूजीलैंड ने बनाए 401 रन

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 402 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 401 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 402 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 401 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने 108 रन और कप्तान केन विलियम्सन ने 95 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन विकेट लिए।

न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभाई। कॉन्वे 39 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चोट से वापसी कर रहे केन विलियम्सन ने रचिन रवींद्र के साथ 180 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच रचिन ने इस विश्व कप का अपना तीसरा शतक जड़ा। वह न्यूजीलैंड के लिए किसी एक विश्व कप में तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। वहीं, विलियम्सन 79 गेंद में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 95 रन बनाकर आउट हुए। शतक लगाने के बाद मिचेल भी अपना विकेट दे बैठे। वह 94 गेंद में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 108 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेरिल मिचेल 18 गेंद में 29 रन, मार्क चैपमैन 27 गेंद में 39 रन, ग्लैन फिलिप्स ने 25 गेंद में 41 रन की पारी खेली। मिचेल सैंटनर 17 गेंद में 26 रन और टॉम लाथम दो रन बनाकर नाबाद रहे। वसीम के अलावा हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला। शाहीन अफरीदी ने इस मैच में 90 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। 24 वनडे पारियों में यह पहली बार है जब शाहीन अफरीदी बिना विकेट लिए रहे हैं।

वनडे में पाकिस्तान के विरुद्ध सर्वोच्च टीम स्कोर

  • 444/3 – इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2016
  • 401/6 – न्यूजीलैंड, बंगलूरू, आज*
  • 392/6 – दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2007
  • 373/3 – इंग्लैंड, साउथेम्प्टन, 2019

एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड के लिए सर्वोच्च टीम स्कोर

  • 402/2 बनाम आयरलैंड, एबरडीन, 2008
  • 401/6 बनाम पाकिस्तान, बंगलूरू, आज*
  • 398/5 बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2015
  • 397/5 बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2005
  • 393/6 बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंग्टन, 2015 (WC)

विश्व कप की एक पारी में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन

  • 0/90 – शाहीन अफरीदी बनाम न्यूजीलैंड, बंगलूरू, आज*
  • 1/85 – हारिस रऊफ बनाम न्यूजीलैंड, बंगलूरू, आज*
  • 1/84 – हसन अली बनाम भारत, मैनचेस्टर, 2019
  • 3/83 – हारिस रऊफ बनाम ऑस्ट्रेलिया, बंगलूरू, 2023

विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 400 या इससे ज्यादा टोटल वाली टीमें

  • 3 – दक्षिण अफ्रीका
  • 1 – भारत
  • 1 – ऑस्ट्रेलिया
  • 1 – न्यूजीलैंड

वनडे में पाकिस्तान के विरुद्ध सर्वोच्च टीम स्कोर

  • 444/3 – इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2016
  • 401/6 – न्यूजीलैंड, बंगलूरू, आज*
  • 392/6 – दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2007
  • 373/3 – इंग्लैंड, साउथेम्प्टन, 2019

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news