Search
Close this search box.

मैक्सवेल के बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुआ यह स्टार खिलाड़ी, जानें कारण

Share:

विस्तार

ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप 2023 में बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है और अपने देश वापस लौट गए हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मार्श अनिश्चितकाल के लिए विश्व कप से बाहर हुए हैं और कब तक टूर्नामेंट में वापसी करेंगे इसकी जानकारी नहीं है।

इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है कि 32 साल के मार्श अब विश्व कप में खेल भी पाएंगे या नहीं। या फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट का एलान करेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि इस बात की जल्द ही पुष्टि की जाएगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच चार नवंबर को खेला जाना है।

मैक्सवेल हो गए थे चोटिल

Big blow to Australia, Mitchell Marsh out of England Match after Glenn Maxwell, know reason WC 2023
स्विच हिट लगाते ग्लेन मैक्सवेल – फोटो : सोशल मीडिया
इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल भी हादसे का शिकार हो गए थे और इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए। मैक्सवेल सोमवार को क्रिकेट की जगह गोल्फ खेल रहे थे। इस दौरान उन्हें चोट लग गई। चोट इतनी गंभीर है कि वह अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। माना जा रहा है कि उन्हें ठीक होने में कम से कम आठ से 10 दिन लगेंगे। उनके साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने गोल्फ खेलते हुए एक तस्वीर भी शेयर की थी।

उस तस्वीर में ऑस्ट्रेलिया टीम के कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि मैक्सवेल अपने खेल के प्रति ईमानदार हैं। वह जल्द ही वापसी करेंगे। मैकडोनाल्ड ने यह भी कहा कि सौभाग्य कि बात है कि मैक्सवेल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। इस तरह की चोट में स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती थी। उम्मीद है कि वह एक ही मैच के लिए बाहर होंगे|

स्टोइनिस और ग्रीन की प्लेइंग-11 में होगी वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए मैक्सवेल और मार्श के रूप में दो दिग्गज ऑलराउंडर के बाहर होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम की चिंता बढ़ गई है। फिलहाल टूर्नामेंट का अहम स्टेज चल रहा है और यहां थोड़ी सी भी चूक आपकी घर वापसी करा सकती है। इन दोनों की जगह मार्कस स्टोइनिस और कैमरन ग्रीन का खेलना तय माना जा रहा है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैक्सवेल की गेंदबादी की भरपाई के लिए ट्रेविस हेड की ऑफ स्पिन का इस्तेमाल किया जा सकता है। मार्श के बाहर होने से मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर जिम्मदारियां बढ़ेंगी। स्मिथ तीसरे और लाबुशेन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

टिम डेविड या हार्डी को किया जा सकता है शामिल

Big blow to Australia, Mitchell Marsh out of England Match after Glenn Maxwell, know reason WC 2023
टिम डेविड – फोटो : सोशल मीडिया
यह देखने वाली बात होगी कि मार्श वापसी कर पाते हैं या नहीं। ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के बाद दो और लीग स्टेज मैच खेलने हैं। इनमें एक अफगानिस्तान के खिलाफ (7 नवंबर) मुंबई में और बांग्लादेश के खिलाफ (11 नवंबर) पुणे में है। अगर मार्श वापसी नहीं करते हैं तो तनवीर सांघा या मैथ्यू शॉर्ट में से किसी एक ट्रैवलिंग रिजर्व को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।

शॉर्ट आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। इसके अलावा अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया किसी और के बारे में सोचता है तो एरॉन हार्डी या टिम डेविड में से कोई एक भारत के लिए उड़ान भर सकता है। टिम डेविड को भारत में खेलने का काफी अनुभव है। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news