Search
Close this search box.

PCB से विवाद या कुछ और? होटल जाकर खाने की जगह PAK खिलाड़ियों ने फूड डिलीवरी एप से मंगवाई बिरयानी और कबाब

Share:

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच समेत चार मुकाबले गंवा चुकी पाकिस्तान की टीम और खिलाड़ियों को काफी विवाद का सामना करना पड़ रहा है। खबरें तो यह भी आ रही हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम से बात नहीं कर रहे हैं और उनका कॉल नहीं उठा रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान की टीम कोलकाता पहुंच चुकी है जहां उसे मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है।

कोलकाता में फूड डिलीवरी एप से मंगवाया खाना

पाकिस्तान की टीम अब तक जिस भी शहर में खेलने गई है, वहां पर जाकर वहां के मशहूर होटल में उन्होंने खाने का आनंद उठाया था। हालांकि, कोलकाता में टीम बाहर खाने नहीं गई, बल्कि फूड डिलीवरी एप से खाना ऑर्डर किया। उन्होंने टीम होटल में सबके साथ खाने को स्किप किया और कोलकाता के मशहूर रेस्तरां से बिरयानी, कबाब और चाप मंगवाकर खाया।

Pakistan cricket team enjoys dinner at 'Jewel of Nizam' in Hyderabad,  interact with fans - BusinessToday

होटल डायरेक्टर ने कही यह बात

उस रेस्तरां के डायरेक्टर ने कहा कि शुरुआत में उन्हें नहीं पता था कि यह ऑर्डर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का है, लेकिन उन्हें बाद में पता चल गया। उन्होंने कहा कि कोलकाता में बिरयानी की अपनी शैली है जो पूरी दुनिया में बहुत प्रसिद्ध है। डायरेक्टर ने कहा, ‘यह ऑर्डर ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म के जरिए आया। उन्होंने तीन व्यंजन ऑर्डर किए जो बिरयानी, कबाब और चाप थे। उन्होंने रविवार शाम सात बजे के बाद इसे ऑर्डर किया। मुझे आशा है कि उन्हें भोजन पसंद आया होगा।

वसीम अकरम ने की थी आलोचना

पाकिस्तानी टीम ने भले ही कोलकाता के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया हो, लेकिन उनकी खानपान की आदतों की किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कड़ी आलोचना की है। अकरम ने अफगानिस्तान से हार के बाद मैदान पर सुस्त होने के लिए टीम की आलोचना की थी। पाकिस्तान के एक स्पोर्ट्स चैनल पर मैच के बाद अकरम ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि टीम हर दिन आठ-आठ किलो मीट खा रही है।

Watch] Pakistan captain Babar Azam celebrates his 29th birthday by cutting  cake in team hotel in Bangalore

पाकिस्तान का अगला मुकाबला बांग्लादेश से

पाकिस्तान की टीम विश्व कप से लगभग बाहर हो गई है और अभी चार हार और दो जीत के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है। कोलकाता में उनका सामना अंक तालिका में नौवें नंबर पर मौजूद बांग्लादेश से है। इसके बाद टीम चार नवंबर को बंगलूरू में न्यूजीलैंड और 11 नवंबर को कोलकाता में ही इंग्लैंड से भिड़ेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news