वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार टूटकर खुले। 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 441.50 (0.68%) अंकों की गिरावट के साथ 63,587.71 जबकि निफ्टी 152.50 (0.80%) अंक कमजोर होकर 18,969.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
लगातार छठे दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार करता दिख रहा है। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार टूटकर खुले। 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 441.50 (0.68%) अंकों की गिरावट के साथ 63,587.71 जबकि निफ्टी 152.50 (0.80%) अंक कमजोर होकर 18,969.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। गुरुवार की गिरावट में मेटल और सरकारी बैंकिंग सेक्टर के शेयर सबसे आगे रहे। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 522 अंक नीचे 64,049 पर बंद हुआ था।