कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 450 अंक नीचे 65,390 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, निफ्टी भी 120 अंकों की गिरावट के साथ 19,500 के लेवल पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी।
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 450 अंक नीचे 65,390 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, निफ्टी भी 120 अंकों की गिरावट के साथ 19,500 के लेवल पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी। निफ्टी में बजाज ऑटो के शेयरों में दमदार नतीजों के बाद 4% तक का उछाल दिखा जबकि विप्रो के शेयर 3% तक फिसल गए। इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 551 अंक नीचे 65,877 पर बंद हुआ था।