कर्नाटक में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अज्ञात अपराधियों ने बस अड्डे का शेल्टर गायब कर दिया। इसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु में चोरी की अजीबोगरीब वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरी के बार में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बस स्टॉप शेल्टर की चोरी हुई है। खबर के अनुसार, चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।
10 लाख की चोरी, बेंगलुरु के पॉश इलाके की घटना
बेंगलुरु में कथित तौर पर 10 लाख रुपये की इस अप्रत्याशित चोरी के मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अगुवाई वाली कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री ने भी बताया कि बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर बने एक बस स्टॉप शेल्टर के गायब हो जाने की शिकायत मिलने के बाद कर्नाटक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बेंगलुरु में कथित तौर पर 10 लाख रुपये की इस अप्रत्याशित चोरी के मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अगुवाई वाली कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री ने भी बताया कि बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर बने एक बस स्टॉप शेल्टर के गायब हो जाने की शिकायत मिलने के बाद कर्नाटक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बस अड्डे के निर्माण पर क्या बोली सरकार?
कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा, “बीएमटीसी (बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) कोई बस स्टॉप नहीं बना रहा है… अब, बीबीएमपी (बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका) बस स्टॉप का निर्माण करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना पहले से मौजूद अटैचमेंट (बस स्टॉप शेल्टर) का लाभ उठाने की है।
बिना परमिशन के हटा शेल्टर, बेंगलुरु पुलिस आयुक्त को देनी होगी रिपोर्ट
लगभग 10 लाख रुपये का सामान चोरी होने के मामले में मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा, सरकार निर्माण नहीं करा रही है। हालांकि, किसी ने बस अड्डे का शेल्डर बिना अनुमति के हटा दिया है। उन्होंने सरकार की तरफ से लिए जाने वाले सख्त एक्शन का संकेत देते हुए कहा, मामले की गंभीरता को देखते हुए वे खुद बेंगलुरु पुलिस आयुक्त से इस मामले में बात करेंगे।
लगभग 10 लाख रुपये का सामान चोरी होने के मामले में मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा, सरकार निर्माण नहीं करा रही है। हालांकि, किसी ने बस अड्डे का शेल्डर बिना अनुमति के हटा दिया है। उन्होंने सरकार की तरफ से लिए जाने वाले सख्त एक्शन का संकेत देते हुए कहा, मामले की गंभीरता को देखते हुए वे खुद बेंगलुरु पुलिस आयुक्त से इस मामले में बात करेंगे।
जल्द तैयार होगा नया बस अड्डा
बेंगलुरू में रहने वाले स्थानीय और दूसरे प्रदेश के नागरिकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने का भरोसा दिलाते हुए मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा, उनका पूरा प्रयास है कि जिस जगह से चोरी हुई है, वहां नया बस स्टॉप जल्द तैयार हो। उन्होंने कहा, समस्या के तत्काल समाधान के मकसद से वे खुद पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं।
बेंगलुरू में रहने वाले स्थानीय और दूसरे प्रदेश के नागरिकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने का भरोसा दिलाते हुए मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा, उनका पूरा प्रयास है कि जिस जगह से चोरी हुई है, वहां नया बस स्टॉप जल्द तैयार हो। उन्होंने कहा, समस्या के तत्काल समाधान के मकसद से वे खुद पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं।