Search
Close this search box.

चाहिए तत्काल ग्लो तो घर पर इन चीजों से तैयार करें ब्लीच, गुलाब की तरह खिलेगा चेहरा

Share:

हर कोई ये चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा खिली-खिली रहे, इसके लिए लोग मौसम बदलने के समय तरह-तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट लेते हैं। अक्सर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए महिलाएं ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं। पार्लर जाकर ब्लीच कराना तो बेहद आसान होता है, लेकिन बहुत सी महिलाओं को ये सूट नहीं करता। अगर ये आपकी स्किन को सूट कर रहा है, तब तो इसके इस्तेमाल से काफी फायदा मिलता है, लेकिन अगर इसका प्रभाव नकारात्मक पड़ता है तो ये चेहरे को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।

अगर आपको भी बाजार में मिलने वाले ब्लीच से डर लगता है तो आप घर पर ही इन चीजों का इस्तेमाल करके इंस्टेंट ग्लो पा सकती हैं। दरअसल, आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप घर पर ही इंस्टेंट ग्लो पा सकती हैं। इन चीजों से आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होगा।

Skin Care how to made bleach at home with home remedies homemade chemical free bleach

ओट्स

दो चम्मच ओट्स के पाउडर में आप दही और नींबू का रस मिलाकर पैक तैयार कर सकती हैं। इससे आपके चेहरे की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। इस पैक को तकरीबन बीस मिनट के लिए आपको चेहरे पर लगाना है, तभी जाकर आपको इसका फायदा मिलेगा।

नींबू और शहद

दो चम्मच शहद में अगर आप तीन से चार बूंद नींबू का रस डालकर इसका पैक तैयार करेंगी तो ये एक केमिकल रहित ब्लीच की तरह की काम करेगा।

Skin Care how to made bleach at home with home remedies homemade chemical free bleach

नींबू और मसूर की दाल

मसूर की दाल को रात भर भिगो कर रख लें। इसके बाद सुबह इसको पीसकर इसमें नींबू का रस मिलाएं। हफ्ते में दो बार इसके इस्तेमाल से आपको नेचुरल ग्लो मिलेगा।

Skin Care how to made bleach at home with home remedies homemade chemical free bleach

पपीता

पपीते के टुकड़े में नींबू का रस डालकर इससे चेहरे की मसाज करें। मसाज के दस से 15 मिनट बाद आप चेहरा धो लें। इससे आपको जरूर फायदा मिलेगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news