इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय महासचिव पीके कुन्हालीकुट्टी का कहना है कि मुस्लिम लीग एक धर्म निर्पेक्ष पार्टी है। हम अन्य धर्मनिर्पेक्ष पार्टियों के साथ मिलकर दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ना चाहते हैं, इसमें क्या गलत है।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय महासचिव पीके कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि आगामी चुनावों को लेकर पार्टी नई योजना बना रहे हैं। हम चाह रहे हैं कि अन्य दलों के साथ मिलकर पार्टी दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़े। कुन्हालीकुट्टी का कहना है कि मुस्लिम लीग एक धर्म निर्पेक्ष पार्टी है। हम अन्य धर्मनिर्पेक्ष पार्टियों के साथ मिलकर दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ना चाहते हैं, इसमें क्या गलत है। हालांकि, हमने सीटों पर अभी तक चर्चा नहीं की है लेकिन हम अधिक सीटों के हकदार हैं। हम केरल पर सिर्फ दो सीटों पर ही चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा पर उनका कहना है कि मुझे नहीं लगता कि केरल में भाजपा जीत दर्ज कर पाएगी। क्योंकि केरल एक धर्मनिर्पेक्ष राज्य है। यहां ऐसी राजनीति मुश्किल है।
देश भर में दिव्यांगों के लिए विशेष केंद्र स्थापित करेगा सक्षम
दिव्यांगों की मदद के लिए देश भर में ब्लॉक और तहसील स्तर पर विशेष केंद्र स्थापित होंगे। इन केंद्रों पर संबंधित राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद की जाएगी। साथ ही, केंद्रीय स्तर पर दिव्यांगों को मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारियां भी दी जाएगीं। यह फैसला सामाजिक संस्था सक्षम की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में हुआ है। बीते एक से दो अक्तूबर के बीच दिल्ली के छतरपुर स्थित तेरापंथ में आयोजित बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने किया।
राकांपा चुनाव चिह्न पर चुनाव आयोग आज करेगा सुनवाई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में विभाजन के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने पार्टी के दोनों गुटों को शुक्रवार को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के लिए कहा है। अजीत पवार के नेतृत्व वाला गुट राकांपा नेता शरद पवार के खिलाफ विद्रोह कर पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावा करते हुए निर्वाचन आयोग पहुंच गया था। दोनों गुट असली पार्टी होने का दावा कर रहे हैं, इसलिए इस मामले में आयोग को तय करना है कि किसका दावा सही है।
एफएसएसएआई ने बृहस्पतिवार को साफ किया कि दूध और इससे बने उत्पादों में प्रोटीन बाइंडर मिलाने की अनुमति नहीं है। इनकी वजह से ये खाद्य पदार्थ सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं। प्रोटीन को पचाने की प्रक्रिया पर दुष्प्रभाव पड़ता है। भारत के खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने बताया कि आज कई नई तरह के खाद्य पदार्थ बड़ी मात्रा में उपयोग हो रहे हैं, जिनमें यह बाइंडिंग तत्व मिलाए जाते हैं। इससे दूध या दूध के उत्पादों को ठोस या अर्द्ध ठोस बनाया जाता है। एफएसएसएआई के अनुसार, दूध व इससे बने उत्पादों में केवल वही चीजें मिलाई जा सकती हैं, जिन्हें खाद्य सुरक्षा व मानक नियम 211 में बताया गया है। इनमें प्रोटीन बाइंडर डालने की अनुमति नहीं है।
मणिपुर: उपद्रवियों ने पांच घरों में लगाई आग, दो बम बरामद
मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में फिर हिंसा भड़क गई है। उपद्रवियों ने पिछले 18 घंटे में मैतेई बहुल इलाके में पांच घरों में आग लगा दी और कई राउंड गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान दो जिंदा बम बरामद किए। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे हिंसा बढ़ने के बाद केंद्रीय और राज्य बल मोइदांगपोक, कीथेलमानबी और सेइजांग गांवों में और उसके आसपास पहुंचे।
हथियारबंद बदमाशों ने सेइजांग गांव में बुधवार की रात दो घरों में आग लगाने के बाद बृहस्पतिवार सुबह करीब 5 बजे इंफाल-सिलचर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कीथेलमनबी में तीन घरों में आग लगा दी। सूत्रों ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन जब तक दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे तब तक घर जलकर राख हो चुके थे। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान दो गुटों के बीच गोलीबारी भी हुई। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।
सुप्रीम कोर्ट ने बधिर वकील सारा के लिए नियुक्त किया इंटरप्रेटर
सुप्रीम कोर्ट ने अपनी रजिस्ट्री को बधिर वकील सारा सनी के लिए एक इंटरप्रेटर नियुक्त करने का निर्देश दिया है ताकि वह शीर्ष अदालत में पेश हो सकें और अपने मामले पर बहस कर सकें। इंटरप्रेटर का खर्च कोर्ट वहन करेगा। सुप्रीम कोर्ट में पहली बार है ऐसा आदेश पारित किया है। शीर्ष कोर्ट वकील संचिता एन के माध्यम से दायर एक आवेदन पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें वकील सनी के लिए इंटरप्रेटर की नियुक्ति की मांग की गई थी।
कलाकार चिंतन, पत्नी व वकील की हत्या की साजिश में दोषी करार
मुंबई की एक सत्र अदालत ने कलाकार चिंतन उपाध्याय को अपनी पत्नी हेमा उपाध्याय एवं उनके वकील हरेश भंभानी की हत्या की साजिश रचने का दोषी करार दिया है। चार अन्य को भी हत्या का दोषी पाया है। हेमा और भंभानी की 11 दिसंबर 215 को हत्या कर दी गई थी और उनके शव कांदिवली में एक गड्ढे में मिले थे। उप नगर डिंडोशी स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायधीश एस वाई भोसले की अदालत ने कलाकार चिंतन को दोषी करार दिया। सजा पर शनिवार को चर्चा होगी।
हेड कांस्टेबल ने पत्नी, दो बेटियों की हत्या कर खुद भी जान दी
आंध्र प्रदेश पुलिस में तैनात 55 वर्षीय एक हेड कांस्टेबल ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। मामला बृहस्पतिवार सुबह सामने आया। पुलिस ने 1993 बैच के पुलिसकर्मी के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि निजी कारणों के चलते पुलिसकर्मी ने घटना को अंजाम दिया। मृतक पुलिसकर्मी का नाम वेंकटेश वरलु है।
कर्नाटक राज्य मुक्त विवि में 3 करोड़ की हेराफेरी, केस
सीबीआई ने कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय (केएसओयू) के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ 3 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वर्ष 213-14 और 214-15 के ऑडिट के दौरान सामने आया है कि विभिन्न संस्थानों से 5 करोड़ के क्रेडिट गायब थे। 29-1 से 212-213 से संबंधित लगभग 25 करोड़ के क्रेडिट लापता पाए गए हैं।
रैगिंग मौत मामला : जादवपुर विवि में 35 छात्रों के निष्कासन की सिफारिश
बंगाल में जादवपुर विश्वविद्यालय के रैगिंग रोधी दस्ते ने यहां छात्रावास में रहने वाले 35 वरिष्ठ छात्रों को निष्कासित करने का सुझाव दिया है। इस छात्रावास में 1 अगस्त को रैगिंग के बाद तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद एक नए छात्र की मौत हो गई थी। 17 वर्षीय छात्र की मौत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गठित रैगिंग रोधी दस्ते को आंतरिक जांच पैनल की सिफारिशों को लागू करने के तरीकों के बारे में अंतिम निर्णय लेने के लिए कहा गया था।
केरल : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 8 साल की सजा
केरल की एक अदालत ने मंगलवार को नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 8 साल की सजा सुनाई है। दोषी को यह सजा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत सुनाई गईं। आरोपी युवक ने 22 में पत्नी की नाबालिग चचेरी बहन के साथ न केवल दुष्कर्म किया बल्कि उसे गर्भवती भी कर दिया। मामले का खुलासा तब हुआ नाबालिग ने शिशु को जन्म दिया।
दुष्कर्म और धोखाधड़ी में रियलिटी शो स्टार शियास करीम गिरफ्तार
केरल में दर्ज दुष्कर्म और धोखाधड़ी के मामले में वांछित लोकप्रिय रियलिटी शो स्टार और मॉडल शियास करीम को बृहस्पतिवार सुबह चेन्नई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। करीम के खिलाफ केरल पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था। दुबई से आने पर उसे बृहस्पतिवार को हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों की एक टीम उसे हिरासत में लेने के लिए चेन्नई रवाना होगी। पुलिस ने कहा, कासरगोड निवासी 32 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया था कि करीम ने 221 से उसके साथ कई बार दुष्कर्म और छेड़छाड़ की। उसे करीम ने कोच्चि में अपने व्यायामशाला में प्रशिक्षक नियुक्त किया था।