खादी का कपड़ा पूरी तरह से प्राकृतिक तरीके से बना हुआ होता है, जिसे बिना किसी केमिकल्स या सिंथेटिक रसायनों के प्रयोग किए बनाया जाता है। आमतौर पर बाजारों में इससे बने चादर, शॉल और कुर्ते आसानी से मिल जाते हैं। इसे बनाते वक्त किसी तरह के सिंथेटिक रंगों का इस्तेमाल नहीं होता। इसका विशेष गुण यह है कि यह बहुत ही सुखद और शीतल होता है, जिससे इसे गर्मियों में भी पहनना आसान और आरामदायक होता है।
ज्यादातर लोगों को लगता है कि खादी बुजुर्गों के पहनने का कपड़ा है, जबकि ऐसा नहीं है। आज के समय में खादी का कपड़ा फैशन स्टेटमेंट बन चुका है। आज के समय में बाजार में खादी के कपड़े से बनें विभिन्न वस्त्र यानी कि साड़ी, कुर्ता, शर्ट, ट्राउजर्स आसानी से मिल जाते हैं। ये पर्यावरण के लिए काफी अच्छे रहते हैं। इसी के चलते आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसे खादी से बने आउटफिट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आजकल काफी चलन में हैं।
साड़ी
आपको इस वक्त आसानी से बाजार में खादी से बनीं साड़ियां मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी कई दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ-साथ भारतीय नेत्रियों को पहने देखा जाता है।