टेक्सास बॉर्डर पहुंचे अरबपति एलन मस्क; सोशल मीडिया पर हुए लाइव खुद को बताया अप्रवासियों का समर्थक
अरबपति एलन मस्क ने गुरुवार को टेक्सास सीमा का दौरा किया। यहां से वह सोशल मीडिया एक्स पर लाइव भी आए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय राजनेताओं और अधिकारियों से स्थिति के बारे में बात की। मस्क ने लाइवस्ट्रीम करते हुए कहा कि यह वीडियो अनफिल्टर होगा।
मस्क ने ईगल पास का दौरा किया है। यहां कई दिनों से बड़े पैमाने पर प्रवासियों की भीड़ जुटी हुई है। दरअसल, टेक्सास नेशनल गार्ड ने यहां नदी के आस पास तार लगा दिए हैं, जिससे लोग सीमा पार नहीं कर पा रहे हैं। काली रंग की टी-शर्ट, काली काउबॉय टोपी और धूप का चश्मा पहने मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट की। इस वीडियो में वह अमेरिकी आव्रजन कानूनों में बदलाव के लिए दोतरफा दृष्टिकोण का आग्रह करते दिखे। उन्होंने कहा, ‘मैं दोनों बातों का समर्थन करना चाहता हूं, जिसमें कानूनी आव्रजन को सुचारू बनाया जाए और लोगों के प्रवाह को रोका जाए।’ दक्षिण अफ्रीका के मूल निवासी मस्क ने अमेरिका के आप्रवासी के रूप में अपनी स्थिति का उल्लेख किया। उन्होंने खुद को आप्रवासी समर्थक बताया। मस्क ने चार मिनट का वीडियो साझा किया है। इसमें उन्होंने टेक्सास के रिपब्लिकन अमेरिकी प्रतिनिधि टोनी गोंजालेस से भी बातचीत की। गोंजालेस ने कहा कि टेक्सास सीमा के पास रह रहे लोग खुद को छोड़ा हुआ महसूस करते हैं। मस्क की यात्रा ऐसे समय में हुई है जब हाल के दिनों में हजारों प्रवासी मालगाड़ियों और बसों से उत्तरी मैक्सिको गए। फिर टेक्सास, एरिजोना और कैलिफोर्निया में अमेरिकी सीमा पार कर गए हैं।