Search
Close this search box.

इस ब्लड ग्रुप वालों में हृदय रोगों का खतरा अधिक, कहीं आपका भी तो नहीं है ये ब्लड ग्रुप?

Share:

हृदय रोग, विशेषकर हार्ट अटैक की समस्या गंभीर हो सकती है, जिसका खतरा कम उम्र के लोगों में भी बढ़ता जा रहा है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 से कम आयु के लोग भी इस तरह की गंभीर समस्याओं के शिकार हो रहे हैं, जोकि जानलेवा भी हो सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, सभी लोगों को हृदय रोगों के जोखिमों को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। समय रहते इसके जोखिमों को पहचानें और इसका इलाज प्राप्त करें। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कुछ स्थितियां आपमें हृदय रोगों के जोखिमों को बढ़ाने वाली हो सकती है, इसमें आपके ब्लड ग्रुप का भी अहम रोल हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कुछ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में हृदय रोग और हार्ट अटैक होने का खतरा अधिक देखा गया है। वैसे तो यह निश्चित नहीं है लेकिन ऐसे लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहने की सलाह दी जाती है।आइए जानते हैं कि कुछ खास ब्लड ग्रुप का हृदय रोगों से क्या संबंध हो सकता है?
world heart day 2023, blood type and risks for developing heart diseases and heart attack

ब्लड ग्रुप और हृदय रोगों का खतरा
हमेशा से यह एक बड़ा प्रश्न रहा है कि क्या कुछ खास ब्लड ग्रुप वाले लोगों में हृदय रोगों का खतरा अधिक हो सकता है? स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, इस विषय पर लगातार शोध होते रहे हैं। शोध में इसके जोखिमों को लेकर लोगों को अलर्ट किया जाता रहा है। अध्ययनकर्ताओं की टीम ने पाया कि ब्लड ग्रुप ए और बी वाले लोगों में, ओ ब्लड ग्रुप वालों की तुलना में खतरनाक रूप से रक्त के थक्के विकसित होने का जोखिम अधिक हो सकता है। रक्त के थक्के बनने की स्थिति हृदय रोगों और हार्ट अटैक के जोखिमों को बढ़ाने वाली मानी जाती रही है।
world heart day 2023, blood type and risks for developing heart diseases and heart attack

ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में जोखिम कम
पिछले शोध में हृदय रोग और एबीओ जीन के बीच एक संभावित संबंध के बारे में भी लोगों को बताया गया है, ये जीन ए, बी या एबी रक्त ब्लड ग्रुप वाले लोगों में मौजूद होते हैं। प्रारंभिक अध्ययन से पता चला है कि वायु प्रदूषण जैसी स्थितियां ऐसे रोगियों में हार्ट अटैक और इससे संबंधित समस्याओं को बढ़ाने वाली हो सकती हैं जिसको लेकर सभी लोगों को विशेष सावधानी और सतर्कता बरतते रहना चाहिए।चार लाख से अधिक लोगों का पर किए गए अध्ययन में  के विशेषज्ञों ने बताया कि ओ रक्त समूह वाले लोगों की तुलना में अन्य लोगों की तुलना में दिल का दौरा पड़ने का जोखिम 8% और हार्ट फेलियर का जोखिम 10% अधिक था।
world heart day 2023, blood type and risks for developing heart diseases and heart attack

उच्च रक्तचाप का जोखिम
हालांकि ऐसा नहीं है कि टाइप ए या बी ब्लड ग्रुप वाले लोगों के लिए सबकुछ खराब ही है, अध्ययनकर्ताओं की टीम ने पाया कि टाइप ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में ए और बी ब्लड ग्रुप वालों की तुलना में उच्च रक्तचाप का खतरा 3% कम हो जाता है।अध्ययन के प्रमुख लेखक और नीदरलैंड में ग्रोनिंगन विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ कहते हैं, ब्लड ग्रुप आपके हृदय रोगों के खतरे की पुष्टि नहीं करता है, हालंकि यह सावधान रहने का संकेत जरूर है। हम सभी को हृदय रोगों से बचाव के लिए निरंतर प्रयास करते रहने की आवश्यकता होती है, सावधानी बरतकर आप अपने जोखिमों से बचाव कर सकते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news