Search
Close this search box.

आज जयपुर-भोपाल के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी; आगामी विधानसभा चुनावों में जीत के लिए देंगे मंत्र

Share:

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को बताया कि महिला आरक्षण विधेयक के लिए मोदी को धन्यवाद देने बड़ी संख्या में महिलाएं रैली में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ में 42 ब्लॉक बनाए गए हैं और हर ब्लॉक की कमान एक महिला के हाथ में होगी।

upcoming assembly elections: PM Modi will address a rally in Jaipur bhopal today news and updates

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जयपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली के साथ आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा की राज्य भर में निकाली गई चार परिवर्तन यात्राओं का समापन हो जाएगा।जयपुर के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल के दौरे पर भी रहेंगे। भोपाल में वे भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान तक प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर पहुंचेंगे। भाजपा का दावा है कि कार्यक्रम में 10 लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को बताया कि महिला आरक्षण विधेयक के लिए मोदी को धन्यवाद देने बड़ी संख्या में महिलाएं रैली में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ में 42 ब्लॉक बनाए गए हैं और हर ब्लॉक की कमान एक महिला के हाथ में होगी।

कार्यक्रम स्थल पर 25 हजार विशेष महिलाएं केसरिया साड़ी और साफा पहने हुए होंगी, जो कार्यक्रम में आने वालों का स्वागत करेंगी। महिलाओं के हाथ में धन्यवाद मोदी जी का प्लेकार्ड भी होगा। यह देश की महिलाओं को लोकसभा-विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए किया जाएगा। महिलाएं देश की महिलाओं की ओर से प्रधानमंत्री का स्वागत और अभिनंदन करेंगीं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news