इसी के चलते भारत के साथ-साथ दुनियाभर में बेटियों को बेटों के जितना सम्मान और बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए हर साल बेटी दिवस मनाया जाता है। हर साल सितंबर के चौथे रविवार को बेटी दिवस मनाया जाता है। ऐसे में इस बेटी दिवस आप अपनी बेटी को तोहफे में बाजार में मिलने वाली एक से बढ़ कर एक खूबसूरत ट्रेंडी एक्सेसरीज दे सकते हैं ताकि वो इसे हमेशा अपन पास रखें। इन तोहफे के जरिए आप अपना प्यार जता सकते हैं।

चाहें तो इस खास दिन को और खास बनाने के लिए आप अपनी बेटी को एक रिंग तोहफे में दे सकते हैं। उसे वो हमेशा पहन कर रखेंगी तो इसके जरिए आपका प्यार हमेशा बेटी के साथ रहेगा।

अगर आपकी बेटी को ज्वेलरी पहनने का शौक है तो आप उन्हें ट्रेंडी चोकर तोहफे में दे सकते हैं। इसे वो जब-जब पहनेंगी तब-तब उन्हें आपकी याद आएगी।

लड़कियों के पास जितनी ज्वेलरी होती है, उन्हें कम ही लगती है। ऐसे में आप उन्हें गोल्ड या डायमंड ईयररिंग्स तोहफे में दे सकते हैं।

इन दिनों में हर लड़की को तरह-तरह की हेयर स्टाइल बनाने का काफी शौक है तो आप उन्हें हेयर स्ट्रेटनर तोहफे में दे सकते हैं। इसका इस्तेमाल करके वो अपना स्टाइल दिखा सकती हैं।

आजकल के समय में हर तरह की ज्वेलरी बाजारफे में मिल जाती है। ब्रेसलेट पहनना तकरीबन हर लड़की को पसंद होता है। इसके चलते आप अपनी लाडली को ब्रेसलेट दे सकते हैं।

अगर आपकी बेटी को महंगे-महंगे शूज पहनने का शौक है तो आप उन्हें उनकी पसंद के ही जूते सरप्राइज गिफ्ट में दे सकते हैं।
