Search
Close this search box.

शिवसेना विधायकों की अयोग्यता याचिका पर वडेट्टीवार ने की सीधे प्रसारण की मांग, इस हफ्ते होगी सुनवाई

Share:

विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने बताया कि वह इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई करेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वाडेट्टीवार ने कहा कि विधायकों की अयोग्यता वाली योचिका अभी भी स्पाकर के पास लंबित है।

Vijay Wadettiwar Speaker Rahul Narwekar disqualification pleas of Shiv Sena MLAs

महाराष्ट्र विधानसभा के विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने शिवसेना विधायकों की अयोग्यता याचिकाओं की सुनवाई का सीधा प्रसारण करने की मांग की है। पिछले साल शिवस्ना में विभाजन के बाद शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट ने एक-दूसरे के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की थी।

विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने बताया कि वह इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई करेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वडेट्टीवार ने कहा कि विधायकों की अयोग्यता वाली योचिका अभी भी स्पाकर के पास लंबित है। लोकतंत्र और न्याय से प्रतिबद्ध महाराष्ट्र के लोग अभी भी इसकी प्रतिक्षा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस योचिका पर सुनवाई का सीधा प्रसारण होना चाहिए। वडेट्टीवार ने कहा, मैंने स्पीकर नार्वेकर से इस याचिका की सुनवाई पर सीधा प्रसारण की मांग की है।

इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने नार्वेकर को इस याचिका पर सुनवाई के लिए एक हफ्ते के भीतर समयसीमा तय करने के आदेश दिया था। इसपर नार्वेकर ने कहा, ‘अयोग्यता याचिका पर इस हफ्ते सुनवाई की जाएगी। पिछले हफ्ते नार्वेकर ने इस याचिका पर सुनवाई शुरू की थी। कुल 34 याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। दोनों गुटों का प्रतिनिधित्व उनके वकील कर रहे हैं।’ जुलाई में, नार्वेकर ने शिंदे के नेतृत्व वाली सेना के 40 और ठाकरे के 14 विधायकों को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर जवाब मांगा था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news