India vs Australia 1st ODI Playing 11 Prediction: ईशान किशन ने एशिया कप में अपने रोल को बखूबी निभाया, लेकिन टीम इंडिया को विश्व कप में श्रेयस की जरूरत पड़ सकती है जो बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को खेलने में माहिर हैं। सूर्या टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अलग तरह के खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें शायद अब तक वनडे में अपने रोल का सही आभास नहीं हो पाया है या वह इस फॉर्मेट को बखूबी समझ नहीं पा रहे हैं।
श्रेयस और सूर्यकुमार की अग्निपरीक्षा
श्रेयस की मैच फिटनेस पर सबकी नजरें रहेंगी
सूर्यकुमार के लिए वनडे फॉर्म हासिल करना चुनौती
अश्विन या सुंदर किसे मिलेगा मौका?
अक्षर फिट हुए तो नहीं होगा कोई बदलाव
आमतौर पर एक छोटे से टीयर को ठीक होने में दो सप्ताह लगते हैं और एक स्पिनर के लिए यह गंभीर चोट नहीं है जैसा कि तेज गेंदबाजों के लिए होता है, जहां उन्हें पूरी लय हासिल करने में अधिक समय लगता है। इसलिए भारत को उम्मीद है कि अक्षर विश्व कप शुरू होने से पहले फिट हो जाएंगे। शीर्ष क्रम में रोहित के नहीं होने के कारण ईशान किशन शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं, जबकि कोहली की जगह तीसरे नंबर पर श्रेयस बैटिंग के लिए आ सकते हैं।
सुंदर की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में तिलक या ऋतुराज में से भी कोई खेल सकता है। सुंदर को फ्लोटर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत ने अपने किसी भी तेज गेंदबाज को आराम नहीं दिया है, लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तीन में से दो मैचों में खेल सकते हैं क्योंकि पांच दिन में 50 ओवर के तीन मैच निर्धारित किए गए हैं और इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों को यात्रा भी करनी होगी। दो तेज गेंदबाजों का वर्कलोड मैनेज करना आसान नहीं होगा और वह भी स्ट्राइक गेंदबाजों का।
मोहाली में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले चारों वनडे गंवाए हैं। पिछली बार भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से वनडे में 1996 में जीत हासिल की थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2006, 2009, 2013 और 2019 में खेले गए वनडे मैचों में हराया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत, चोट से हैं परेशान
विश्व कप के लिए भारत के खिलाफ सीरीज कंगारुओं के लिहाज से इससे बेहतर तैयारी नहीं हो सकती थी। भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप में आठ अक्तूबर को एकदूसरे से भिड़ेंगी। यह दोनों का पहला मैच भी होगा। ट्रेविस हेड की चोट से मार्नस लाबुशेन को मौका मिला जिसे उन्होंने दोनों हाथों से भुनाया, लेकिन यह ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण होगा जिसकी उपमहाद्वीप की तीन सपाट पिचों पर परीक्षा होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा।