Search
Close this search box.

चाहिए मजबूत और घने बाल तो शैंपू करने से पहले जरूर करें ये काम

Share:

 शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो नहीं चाहता होगा कि उसके बाल लंबे और घने हों लेकिन कई बार देखा जाता है कि बढ़ते प्रदूषण और खराब खानपान की वजह से बाल काफी कमजोर हो जाते हैं। बालों को मजबूत और शाइनी बनाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले कई तरह के शैंपू और सीरम का इस्तेमाल करते हैं। ये बालों में चमक तो ला देते हैं, लेकिन इसका असर कुछ दिन रहता है। अगर आप हमेशा बिना किसी केमिकल के इस्तेमाल के मजबूत बाल पाना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए है।

दरअसल, लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं है कि बाल धोने के समय की गई लापरवाही की वजह से बाल काफी ज्यादा झड़ते हैं। ऐसे में आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिनका ध्यान आपको शैंपू करने से पहले और बाद में करना है। इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने बालों को मजबूत बना सकते हैं।

Hair Care Tips right way to do shampoo in hairs follow these tips before hair wash

पहले करें कंघी

अगर आप शैंपू करने का सोच रही हैं तो सबसे पहले बालों को सुलझा लें। अगर आपके बाल सुलझे रहेंगे तो शैंपू के बाद ये ज्यादा उलझेंगे नहीं।

Hair Care Tips right way to do shampoo in hairs follow these tips before hair wash

बालों में लगाएं तेल

शैंपू से पहले अपने बालों में तेल जरूर लगाएं। इससे बालों की नमी भी बरकरार रहती है और बालों की मजबूती बनी रहती है।

Hair Care Tips right way to do shampoo in hairs follow these tips before hair wash

हेयर टाइप के हिसाब से लें शैंपू

शैंपू खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये आपके हेयर टाइप के हिसाब से हो। अगर ऐसा नहीं होगा तो परेशानी कम होने की बजाय बढ़ सकती है

Hair Care Tips right way to do shampoo in hairs follow these tips before hair wash

मात्रा का रखें ध्यान

बाल सही से धोने का ये मतलब कतई नहीं होता है कि आप ज्यादा सारा शैंपू लेकर उसे बालों में लगा लें। इस बात का ध्यान रखें कि, बालों पर जरूरत से ज्यादा शैम्पू का उपयोग करना नुकसानदायक हो सकता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news