रायगढ़ पुलिस ने सोमवार को बताया कि अगस्त 2021 को टाइस रेलवे गेट के पास चंद्रकांत कांबले की गोली मारकार हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी कैमरे में हत्या के दौरान एक युवक दिखाई दिया था।
महाराष्ट्र की रायगढ़ पुलिस ने एक हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। रायगढ़ पुलिस ने सोमवार को बताया कि अगस्त 2021 को टाइस रेलवे गेट के पास चंद्रकांत कांबले की गोली मारकार हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी कैमरे में हत्या के दौरान एक युवक दिखाई दिया था, जिसकी पहचान विजय रमेश शेट्टी के रूप में हुई, जो कर्नाटक के कलबुर्गी का मूल निवासी था। पुलिस ने उसके नंबर को ट्रैक किया और उसे सोलापुर जिले के अक्कलकोट से पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि शेट्टी से पूछताछ की गई, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका। हत्या घरेलू विवाद में हुआ था। दरअसल, शेट्टी की पत्नी विमल कांबले की बहन है। विमल की शेट्टी से लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद से वह अपने भाई के यहां रह रही थी। वह शेट्टी तालाक चाहती थी और 10 लाख रुपये की मांग थी। इसी कारण शेट्टी ने कांबले की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के पास से दो देसी बंदूकें और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
नागपुर पुलिस ने दर्ज किया केस
नागपुर में एक स्विमिंग पूल में डूबने से हुई व्यापारी की मौत के मामले में पुलिस ने होटल के चार कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सुशांत धोपटे चार जुलाई को होटल के पूल में डूब गया था। मामले की जांच में पाया गया कि पूल में कोई कोच नहीं था। सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नहीं थे। इसलिए पुलिस ने लापरवाही के कारण हुई मौत के मामले में होटल महाप्रबंधक सुजीतकुमार सिंह, कोच अक्षय चतुरकर, प्रबंधक अनुराग गुर्जर और कर्मचारी अमोल कोकाटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।