वारंगल कमिश्नर ने बताया कि इन चोरों का वारंगल, आदिलाबाद, बंगलूरू और आंध्र प्रदेश की अन्य जगहों पर चोरी और लूट का रिकॉर्ड है।
तेलंगाना के वारंगल से पुलिस ने अलग-अलग राज्यों में चोरी को अंजाम दे चुके चार चोरों के एक गिरोह को पकड़ा है। वारंग के कमिश्नर एवी रंगनाथन ने बताया कि इनके पास से करीब 2.5 करोड़ रुपये की सोने, हीरे और चांदी की ज्वैलरी बरामद की गई है। उन्होंने कहा, “हमने चार अंतरराज्यीय चोरों को पकड़ा है, जो मुख्य तौर पर घरों में गुपचुप घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। यह लोग आदतन अपराधी हैं। हमने उन्हें 32 अलग-अलग मामलों में शामिल रहने के लिए गिरफ्तार किया और ढाई करोड़ रुपये की ज्वैलरी बरामद की है।” कमिश्नर ने बताया कि इन चोरों से एक फ्रांस की बनी पिस्तौल और कुछ मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। इन चोरों का वारंगल, आदिलाबाद, बंगलूरू और आंध्र प्रदेश की अन्य जगहों पर चोरी और लूट का रिकॉर्ड है।