Search
Close this search box.

हामरो सिक्किम पार्टी का SDF में होगा विलय, बाइचुंग भूटिया ने वर्तमान सरकार पर जमकर साधा निशाना

Share:

बाईचुंग भूटिया ने वर्तमान राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में बिना किसी बहस के ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ लागू कर दिया गया। वहीं, हर पूर्वोत्तर राज्य ने यूसीसी पर टिप्पणी की है, लेकिन सीएम पीएस गोले ने एक भी शब्द नहीं कहा।

फुटबॉलर से नेता बने बाइचुंग भूटिया ने बताया कि ‘हामरो सिक्किम पार्टी’ (एचएसपी) का सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) में विलय होगा। साथ ही वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे वर्तमान सरकार सिक्किम के लिए एक बड़ा खतरा लगती है।

 

तारीख की पुष्टि नहीं

भूटिया ने एचएसपी के एसडीएफ के विलय पर कहा कि हमने फैसला कर लिया है कि पार्टियां मिलकर काम करेंगी। हालांकि, इनके विलय की तारीख की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।  उन्होंने कहा कि हम पार्टी के विलय को लेकर एक बैठक करेंगे। इसी बैठक में तय किया जाएगा कि ‘हामरो सिक्किम पार्टी’का सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट में कब विलय होगा।

सरकार ने कुछ भी नहीं कहा
बाईचुंग भूटिया ने वर्तमान राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में बिना किसी बहस के ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ लागू कर दिया गया। वहीं, हर पूर्वोत्तर राज्य ने यूसीसी पर टिप्पणी की है, लेकिन सीएम पीएस गोले और उनकी सरकार ने एक भी शब्द नहीं कहा।

वर्तमान सरकार में बढ़ा भ्रष्टाचार
उन्होंने कहा कि उनके कुछ नहीं बोलने से मुझे लगता है कि सिक्किम के लिए यह एक बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर हम जानते हैं कि एसकेएम (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा) सरकार के तहत किस तरह की हिंसा हुई है। भूटिया ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में भी मुझे लगता है कि यह पहले की तुलना में 100 गुना अधिक हो गया है

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news