Search
Close this search box.

अक्षय कुमार की बदौलत मिली यामी गौतम को ‘ओएमजी 2’, अभिनेत्री ने साझा किया दिलचस्प किस्सा

Share:

यामी गौतम ने खुलासा किया कि अक्षय कुमार ने लॉकडाउन के दौरान ‘ओएमजी 2’ में कामिनी माहेश्वरी की भूमिका के लिए उन्हें लिए बुलाया था।

अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म ‘ओएमजी 2’ की सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म में उनकी अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा। ‘ओएमजी 2’ में यामी ने अभिनेता अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ काम किया है। अब यामी ने बताया कि कैसे उन्हें ‘ओएमजी 2’ में कामिनी माहेश्वरी की भूमिका मिली। उन्होंने खुलासा किया कि यह अक्षय कुमार थे, जिन्होंने 2020 में लॉकडाउन के दौरान इस परियोजना के लिए उनसे संपर्क किया था।

Yami Gautam reveals Akshay Kumar convinced her to do pankaj tripathi OMG 2 he said to her story must come out
यामी गौतम ने कहा, “हम बीच में थे, दूसरे लॉकडाउन में जब अक्षय सर ने मुझे ‘ओएमजी 2’ के लिए बुलाया। बहुत ईमानदारी से उन्होंने मुझसे कहा कि यह मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट में से एक है। कहानी सामने आनी चाहिए। मुझे अपने निर्देशक का आपसे परिचय कराना अच्छा लगेगा।” यामी ने आगे कहा कि अक्षय कुमार ने निर्देशक अमित राय को फोन लगाया और बात करवाई। यामी ने कहा कि मैं उनके सक्रिय सम्मेलनों को देखकर बहुत खुश थी। यह जानकर कि यह विषय कुछ लोगों को प्रेरित करेगा। आग और सवाल, हमने इसे बहस या सवाल के बजाय एक चर्चा के रूप में देखा।
Yami Gautam reveals Akshay Kumar convinced her to do pankaj tripathi OMG 2 he said to her story must come out
यामी की आखिरी थिएटर रिलीज 2019 की कॉमेडी फिल्म ‘ड्रामा’ बाला थी, जिसमें आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर भी थे। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण उन्हें कुछ समय के लिए थिएटर में रिलीज नहीं मिल सकी। इस बीच उन्हें ‘ए थर्सडे’, ‘लॉस्ट’ और ‘चोर निकल के भागा’ जैसी कई ओटीटी फिल्मों में देखा गया। उन्होंने कहा कि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। मुझे इन मंचों पर ऐसे दर्शक मिले हैं, जो कहीं नहीं जा रहे हैं। बेशक, आपको दोनों के बीच विचार करना चाहिए।
Yami Gautam reveals Akshay Kumar convinced her to do pankaj tripathi OMG 2 he said to her story must come out
वहीं बात करें फिल्म ‘ओएमजी 2’ की तो इसका निर्देशन अमित राय ने किया है। वहीं, इसका निर्माण अरुणा भाटिया, विपुल डी. शाह, राजेश बहल और अश्विनी वर्दे ने किया है। यह फिल्म भारतीय शिक्षा प्रणाली में यौन शिक्षा के वर्जित विषय से संबंधित है। फिल्म 11 अगस्त को सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘गदर 2’ की आंधी के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बना ली और अच्छा प्रदर्शन किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news