Search
Close this search box.

चिली में ट्रेन से टकराई मिनीबस, सात की मौत; दक्षिण अफ्रीका में पुलिस मुठभेड़ में 18 लोग मारे गए

Share:

दक्षिण अमेरिकी देश चिली में शुक्रवार को रेलवे क्रॉसिंग पर यात्री ट्रेन एक मिनीबस से टकरा गई। ट्रेन मिनीबस को कई मीटर तक घसीटती ले गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि यह दुर्घटना चिली की राजधानी से लगभग 500 किलोमीटर दक्षिण में सैन पेड्रो डी ला पाज़ (San Pedro de La Paz) कस्बे के पास एक रेलवे क्रॉसिंग पर हुई।पुलिस अधिकारी ने कहा कि मिनीबस में 14 यात्री सवार थे, जिनमें से सात की दुर्घटना में मौत हो गई। सात अन्य घायल हुए हैं, जिनमें से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। चिली की स्टेट रेलवे कंपनी ने एक बयान में कहा कि मिनीबस के रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद रेल

दक्षिण अफ्रीका में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 18 की मौत
केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका के लिम्पोपो प्रांत के एक ग्रामीण उत्तरी क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में 18 लोग मारे गए। पुलिस ने कहा कि घटना स्थल पर शीर्ष पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मारे गए 18 लोग बैंकों के लिए नकदी ले जाने वाली बख्तरबंद वैन को लूटने वाले गिरोह के सदस्य थे। बैंक वैन की लूट दक्षिण अफ्रीका में एक आम हिंसक अपराध है। यहां नियमित रूप से घातक गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं। बीते बृहस्पतिवार तड़के जोहान्सबर्ग शहर में एक जर्जर अपार्टमेंट परिसर में आग लगने से कम से कम 74 लोगों की मौत के बाद गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों की मौत खबर से पूरे देश में हड़कंप मच गया है।
जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने पर जोर देंगे गुटेरस
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस भी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अगले सप्ताह भारत पहुंचेंगे। सम्मेलन के दौरान सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह के लिए उनका संदेश वैश्विक वित्तीय संस्थानों में सुधार और जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयासों में तेजी लाने पर केंद्रित रहने का अनुमान है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरस ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से बातचीत दौरान भी कहा कि जलवायु परिवर्तन पर पूरी दुनिया की नजरें सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले जी-20 समूह पर टिकी हैं। उनका यह आह्वान इस लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जी20 में शामिल देश सबसे बड़े कार्बन उत्सर्जक भी हैं। गुटेरस ने कहा कि जब तक अंतरराष्ट्रीय समुदाय वैश्विक बहुपक्षीय ढांचे को मजबूत नहीं करता और इसमें सुधार नहीं करता, तब तक चीजें ठीक नहीं हो सकती हैं।
हांगकांग, चीन में तूफान साओला हुआ उग्र, सैकड़ों उड़ानें रद्द
हांगकांग। शक्तिशाली तूफान साओला के डर से हांगकांग और चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगडोंग में शुक्रवार को सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसके अलावा शहरों में व्यवसाय, स्कूल और वित्तीय बाजार को बंद कर दिया गया। साओला नामक भीषण तूफान को लेकर हांगकांग और चीन सरकार ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि तूफान 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। तूफान शुक्रवार या शनिवार तड़के गुआंगडोंग में दस्तक दे सकता है।
जॉर्जिया चुनाव मामले में बोले ट्रंप मैं बेकसूर हूं, नहीं पढ़ूंगा आरोप
अटलांटा। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 में जॉर्जिया के चुनाव के परिणामों को अवैध तरीके से पलटने का प्रयास करने के मामले में खुद को निर्दोष बताया है। ट्रंप ने खुद पर तथा अन्य के खिलाफ लगे आरोपों को औपचारिक रूप से पढ़कर सुनाने की न्यायाधीश की अनिवार्यता पर अमल नहीं करने को कहा। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है। इसके बाद यह साफ हो गया है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप अगले सप्ताह हो रही सुनवाई में शामिल नहीं होंगे। राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार (ट्रंप) के स्थान पर डेमोक्रेट जो बाइडन को जनादेश देने वाली जॉर्जिया की जनता की इच्छा के खिलाफ चुनाव परिणाम को प्रभावित करने में ट्रंप सहित 19 लोगों के खिलाफ 41 आरोप लगाए गए हैं। मामले के कई अन्य आरोपियों ने भी  आरोपों को औपचारिक रूप से पढ़े जाने की बाध्यता समाप्त कर दी है ताकि पेशी के लिए उन्हें अटलांटा तक न आना पड़
जॉर्जिया मामला ट्रंप का चौथा अभियोग
जॉर्जिया मामला ट्रंप का चौथा अभियोग है। उन्होंने मार्च में न्यूयॉर्क राज्य में एक पोर्न स्टार को गुप्त धनराशि के भुगतान से संबंधित मुकदमे का सामना किया था, जबकि मई में फ्लोरिडा में संघीय दस्तावेजों को गलत तरीके से संभालने के लिए संघीय मुकदमे का सामना करना पड़ा। एक अन्य अभियोग में उन पर 2020 की चुनावी हार को अवैध रूप से पलटने की कोशिश करने का आरोप लगा है।
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल 300 के पार
इस्लामाबाद। महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान में पहली बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें 300 रुपये के पार पहुंच गई है। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत 290.45 से बढ़कर 305.36 रुपये लीटर हो गई है। इसके अलावा, 293.40 रुपये लीटर की कीमत पर बिक रहे डीजल की कीमत 18.44 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 311.84 रुपये प्रति लीटर हो गई। पाकिस्तान वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार आधी रात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी। मंत्रालय ने लिखा, पेट्रोल की कीमत अब 305.36 रुपये प्रति लीटर और एचएसडी 311.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले 15 अगस्त को भी इनके कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी गई थी। अंतरबैंक बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को 1.09 रुपये की गिरावट जारी रही। वर्तमान में एक डॉलर कीमत 306 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है।
भारत, अमेरिका में रक्षा सहयोग तंत्र को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा
हवाई। भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह (एमसीजी) की बैठक का 20वां संस्करण 30-31 अगस्त को अमेरिका के हवाई में आयोजित किया गया, जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग तंत्र को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा हुई। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि भारत की ओर से बैठक की सह-अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल जॉनसन पी. मैथ्यू और अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड के डिप्टी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल स्टीफन डी. स्केलेंका ने की। बैठक के दौरान मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र को लेकर नई पहलों और भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को और मजबूती देने के उपायों पर चर्चा हुई।
कंक्रीट के ढहने के खतरे को देखते हए इंग्लैंड में 150 स्कूल बंद
लंदन। इमारतों के इस्तेमाल में जोखिम भरे कंक्रीट के इस्तेमाल के बाद इसके ढहने की आशंका पैदा हो गई है। इस कारण इंग्लैंड में लगभग 150 स्कूलों को शुक्रवार को बंद कर दिया गया। स्कूलों को अस्थायी ठिकानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में कुछ स्कूलों के निर्माण में ऑटोक्लेव्ड एरेटेड कंक्रीट (आरएएसी) नामक एक हल्के कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया है। आरएएसी का इस्तेमाल 1950 के दशक से लेकर 1990 के दशक के मध्य तक छतों, स्कूलों, कॉलेजों और अन्य इमारतों के निर्माण के लिए व्यापक रूप से किया जाता था। कुछ साल पहले एक विश्लेषण में इससे जोखिम से युक्त पाया गया था और इसके प्रतिस्थापन की सिफारिश की गई थी। एक स्कूल भवन में एक बीम के ढहने के बाद इस सप्ताह एक नई एडवाइजरी जारी की गई थी।
सोमालीलैंड में हुईं झड़पों में एक सप्ताह में 43 शव बरामद
नैरोबी। सोमालीलैंड में हुई झड़पों में पिछले एक सप्ताह में 43 शव बरामद किए गए हैं। रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति ने एक बयान में कहा कि लास-अनोद में और उसके आसपास महीनों से जारी झड़पों के बीच सोमाली रेड क्रिसेंट सोसाइटी के मुताबिक, पिछले सप्ताह 110 और घायलों को अस्पतालों में ले जाया गया है। हालांकि, अभी तक मृतकों या आरोपियों की पहचान नहीं की गई है। सोमालीलैंड तीन दशक पहले सोमालिया से अलग हो गया था और उसने एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता मांगी है।
चीन यात्रा के दौरान चीन के नए मानचित्र का मुद्दा उठाएंगे प्रचंड
काठमांडो। मलयेशिया, फिलीपींस और भारत के बाद अब नेपाल ने भी चीन की ओर से जारी मानचित्र पर आपत्ति जताई है। उसने चीन पर अपने क्षेत्र पर दावा करने का आरोप लगाया है। इस बारे में नेपाल के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी पड़ोसी देशों से उसकी ओर से 2020 में जारी किए गए मानचित्र का सम्मान करने का आह्वान किया। चीन ने 28 अगस्त को मानक मानचित्र का नया संस्करण जारी किया था।
थाईलैंड के पूर्व पीएम शिनावात्रा की सजा घटाकर एक वर्ष की
बैंकाक। थाईलैंड के राजा ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा (74) की जेल की सजा को आठ साल से घटाकर एक साल कर दिया। थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न का फैसला शुक्रवार को रॉयल गजट में प्रकाशित हुआ। शिनावात्रा 15 साल के आत्म-निर्वासन के बाद पिछले सप्ताह थाईलैंड लौटे हैं, इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। खराब सेहत के कारण उन्हें जेल से अस्पताल स्थानांतरित किया गया है। थाईलैंड एक सांविधानिक राजतंत्र है, यहां राजा को दोषी अपराधियों की क्षमा पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार है। शिनावात्रा 2001 से 2006 के बीच देश के प्रधानमंत्री थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news