Search
Close this search box.

बिग बॉस 13 फेम असीम रियाज को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद, बोले- मेरी और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता

Share:

बिग बॉस 13 का पॉपुलर सीजन रहा था। इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज ने भी काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी। वहीं हाल ही में एक म्यूजिक इवेंट में, असीम रियाज ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया।

दो सितंबर 2021 के दिन सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुए निधन ने सभी को हैरान कर दिया था। वह टेलीविजन की दुनिया के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक थे। उनके निधन की खबर सुनने के बाद टीवी जगत के तमाम लोगों को बहुत तगड़ा झटका लगा था। अभिनेता ने बिग बॉस सीजन 13 में हिस्सा लिया था और उस दौरान उनकी मुलाकात आसिम रियाज से हुई थी। दोनों की दोस्ती की शुरुआत थोड़ी खट्टी मीठी रही थी। वहीं हाल ही में एक म्यूजिक इवेंट में, असीम रियाज ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया। साथ ही ये भी दावा किया कि सिद्धार्थ और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है।हाल ही में एक कॉन्सर्ट में रैपर आसिम रियाज ने दर्शकों से बात करते हुए एक बेबाक और बड़ा बयान दिया। आसिम रियाज ने कहा, ‘ऐसा कोई नहीं है जो मेरी जगह ले सके या सिद्धार्थ शुक्ला की जगह ले सके’। बता दें कि बिग बॉस 13 को सबसे पॉपुलर सीजन के रूप में जाना जाता है। इस शो के दौरान असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की दोस्ती शो देखने को मिली थी। हालांकि बिग बॉस के घर में रहते हुए ये दोस्त से दुश्मन भी बने लेकिन फैंस बेस पूरे सीजन के दौरान दोनों को सपोर्ट करते रहे।

Bigg Boss 13 Fame Asim Riaz Big claim no one can take the position of me and siddharth shukla
बता दें कि कुछ महीने पहले, रियाज ने बिग बॉस के घर में अपने दिनों को याद करते हुए एक वीडियो अपलोड किया था। वीडियो में उनके और सिद्धार्थ के प्यारे पलों को संजोए गया था। फिलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए असीम ने फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी से अरिजीत सिंह का इमोशनल सॉन्ग तेरा यार हूं मैं बैकग्राउंड में लगाया था।बिग बॉस सीजन 13 के कारण सिद्धार्थ और आसिम रियाज अक्सर सुर्खियों में रहते थे। दोनों के बीच की दोस्ती और खट्टी मीठी नोकझोंक अक्सर चर्चा का विषय होती थी। शो के दौरान दोनों के काफी लड़ाई-झगड़े देखने को मिले थे। हालांकि, शो खत्म होने के बाद दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी। घर में बिताए हुए वक्त को याद करते हुए आसिम ने कहा कि मैंने उस घर में सिद्धार्थ के साथ 140 दिन बिताए। मैं वाकई उससे जुड़ा हुआ था, क्योंकि बाहर मेरा कोई दोस्त नहीं था। वहीं, जिस तरह का कनेक्शन उसके साथ था, वैसा किसी के साथ नहीं हुआ था। मतलब लड़ना तो चार-चार दिन और हंसना तो चार चार दिन।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news