Search
Close this search box.

मुंबई में सीएम शिंदे के आवास पर हुई एनडीए की बैठक, फडणवीस-पवार समेत कई दलों के नेता हुए शामिल

Share:

सीएम शिंदे के नेतृत्व में हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सहयोगी दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए।

CM Eknath Shinde chairs meeting of NDA allies in Mumbai parallel to INDIA conclave Political news update

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार रात मुंबई में अपने कैबिनेट सहयोगियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। यह बैठक दक्षिण मुंबई में सीएम शिंदे के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में हुई। हालांकि, अभी बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है।

सीएम शिंदे के नेतृत्व में हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सहयोगी दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), प्रहार जनशक्ति, राष्ट्रीय समाज पार्टी, रयत क्रांति संगठन, जनसुराज्य शक्ति पार्टी, बहुजन विकास अघाड़ी और पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

बता दें, 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से मुंबई में शुरू हुई। इस बीच एनडीए के घटक दलों की भी बैठक हुई।

वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला ने सोनिया, राहुल गांधी से की मुलाकात
वाईएसआरटीपी का कांग्रेस में विलय करने की अटकलों के बीच, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने गुरुवार को दिल्ली में एआईसीसी के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। मई में बंगलूरू में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात के बाद पार्टी की जीत पर उन्हें बधाई देने के बाद शर्मिला के कांग्रेस के करीबी बढ़ने की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं। शर्मिला ने मीडिया से कहा, मैं एक बात कह सकती हूं, केसीआर की उलटी गिनती शुरू हो गई है। आगामी विधानसभा चुनाव में के चंद्रशेखर राव की हार पक्की है।

अभिषेक बनर्जी से राहुल गांधी की मुलाकात पर टीएमसी की प्रतिक्रिया
दिल्ली में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच मुलाकात की खबरों पर तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने भी इसके बारे में अखबार में पढ़ा है, लेकिन इसके बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news