फ्लोरिडा के एक स्टोर में एक श्वेत व्यक्ति द्वारा गोलीबारी कर तीन लोगों की हत्या करने और फिर खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने की घटना के मद्देनजर, राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि घृणा से प्रेरित इस तरह की हिंसा को खत्म करने के लिए कदम उठाना जरूरी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने कहा है कि किसी की त्वचा के रंग से उसके दृष्टिकोण की भविष्यवाणी करने से ज्यादा नस्लवादी कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, नस्ल के शस्त्रीकरण को समाप्त करने का समय आ गया है। वह अभियान कार्यक्रम के दौरान 2019 में प्रेसली की टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि हम कोई अश्वेत चेहरा नहीं चाहते हैं। रामास्वामी ने कहा, मैंने इस देश में एक खुली चर्चा शुरू करने के लिए जो कहा था, मैं उस पर कायम हूं। मुझे लगता है कि हमें नस्ली अंतर को पाटना चाहिए। यही हमारा मार्ग है। उन्होंने जातिवादी संगठनों को अमेरिकी राष्ट्रीय इतिहास में एक जहरीला दाग बताया।
घृणा से प्रेरित हिंसा के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत: बाइडन
फ्लोरिडा के एक स्टोर में एक श्वेत व्यक्ति द्वारा गोलीबारी कर तीन लोगों की हत्या करने और फिर खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने की घटना के मद्देनजर, राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि घृणा से प्रेरित इस तरह की हिंसा को खत्म करने के लिए कदम उठाना जरूरी है। उन्होंने कहा, हम नफरत को हावी नहीं होने दे सकते। उन्होंने ‘मार्च ऑन वाशिंगटन’ की 60वीं वर्षगांठ पर नागरिक अधिकार समर्थकों और अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक अधिकारों के संघर्ष के प्रमुख नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर के बच्चों से मुलाकात के दौरान यह कहा। फ्लोरिडा में जैकसनविले के एक स्टोर में शनिवार को हुए हत्याकांड को स्थानीय शेरिफ ने ‘नस्लवाद से प्रेरित’ घटना बताया था।
मेरे गीत न गाएं विवेक रामास्वामी: एमिनेम
जाने-माने रैप स्टार एमिनेम ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का प्रत्याशी बनने की कोशिश में जुटे भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी से औपचारिक रूप से उनके गीतों को प्रचार अभियान के दौरान इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा है। यह बात एक पत्र के सार्वजनिक होने से जाहिर हुई। दरअसल, विवेक आयोवा स्टेट फेयर में ‘लूज योरसेल्फ…’ गाते हुए दिखे थे।