Search
Close this search box.

रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई, दिल्ली बॉर्डर पर भीषण जाम, देशभर में 529 ट्रेनें रद्द

Share:

केंद्र की ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के विरोध में भारत बंद के आह्वान का असर बहुत कम देखने को मिल रहा है। बंद की सूचना के मिलने के बाद सरकार भी सतर्क हो गई है। रेलवे सुरक्षा बल(RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस(GRP) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलन के कारण 529 ट्रेनें रद्द

अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस रद्द और 348 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। वहीं चार मेल एक्सप्रेस और छह पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हैं। हालांकि, किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया है। रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

थल सेना ने अग्निपथ भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी

भारतीय थल सेना ने अग्निपथ भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जुलाई से इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

‘अग्निपथ’ योजना के जरिए भाजपा सशस्त्र कैडर बेस बनाने की कोशिश में: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘अग्निपथ’ योजना के जरिए भाजपा सशस्त्र कैडर बेस बनाने की कोशिश कर रही है। इस योजना को सशस्त्र बलों का अपमान करार देते हुए बनर्जी ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि क्या भाजपा अग्निवीर के सैनिकों को चार साल की सेवा अवधि के बाद अपने पार्टी कार्यालयों में ‘चौकीदार’ के रूप में नियुक्त करने की योजना बना रही है।

पटना में 12 लोगों के खिलाफ FIR, 190 लोग गिरफ्तार

अग्निपथ योजना को लेकर हुए प्रदर्शन पर पटना के DM चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि दानापुर और मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर हुई घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण थी। इसमें सार्वजनिक संपत्ति का काफी नुकसान हुआ और लोगों को भी काफी समस्या हुई। मामले में हमने 12 FIR दर्ज की हैं और 190 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य लोगों को भी चिह्नित करने की कार्रवाई चल रही है। मामले में जांच और गिरफ़्तार लोगों से पूछताछ में 6 कोचिंग सेंटर की भूमिका सामने आई है। इन लोगों पर भी FIR दर्ज़ कर पूछताछ की जा रही है और आगे कड़ी कार्रवाई करेंगे।

बंद के चलते कुल 529 ट्रेनें रद्द

रेल मंत्रालय ने कहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस रद्द और 348 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं। 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हैं। हालांकि इस दौरान किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया है। वहीं दिल्ली में शिवाजी ब्रिज पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी है।

दिल्ली में कोई भी ट्रेन बाधित नहीं: आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त ए.पी. जोशिया

दिल्ली आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त ए.पी. जोशिया ने कहा कि रेल संपत्ति की सुरक्षा और जनमानस की सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को भरोसा दिलाना है कि सुरक्षा बल सजग है। हम रेल संपत्ति को बचाने के लिए सक्षम है। यहां सुबह से कोई भी ट्रेन बाधित नहीं हुई है।

अग्निपथ योजना का देशभर में प्रचार करेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पार्टी देश भर में अग्निपथ योजना का प्रचार करेगी।

क्या ये 46,000 युवकों को तैयार करके RSS में लाना चाहते हैं?: खड़गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि क्या ये 46,000 युवकों को तैयार करके RSS में लाना चाहते हैं। क्या किसी देश में ऐसा हुआ है कि 4 साल ट्रेनिंग देकर उसके बाद उसे छोड़ देना। आप सिर्फ 4 साल तक ट्रेनिंग और उन्हें स्टाइपेंड देकर उन्हें चुनाव तक व्यस्त रखने के लिए यह काम कर रहे हैं। खड़गे ने कहा कि आप ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि जो युवा महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ दूसरी जगहों पर विरोध कर रहे हैं, उनकी दिशा को भटकाया जाए।

युवाओं के लिए यह एक सुअवसर: श्री श्री रविशंकर

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के खिलाफ निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए समर्पित और त्याग के मनोभाव से निकले हुए युवाओ के लिए यह एक सुअवसर है। बहकावे में न आये, इसे ठीक ठीक समझे और मिलने वाली सुविधाओं और प्रक्षिशण से स्व तथा राष्ट्र का हित करें। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में, यहां तक की स्विट्जरलैंड व सिंगापुर जैसे छोटे देशो में भी, एक से दो वर्ष सेना में सर्विस देना अनिवार्य है। इनकी तुलना में भारत की नयी सैन्य सेवा योजना अति उत्तम है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news