Search
Close this search box.

थ्रेडिंग करवाने के बाद भूल से भी ना करें ये गलतियां, वरना सामने आएगी बड़ी परेशानी

Share:

महिलाओं के साथ-साथ अब तो पुरुष भी खूबसूरत और हैंडसम दिखने के लिए पार्लर जाते हैं। पार्लर जाकर तरह-तरह के स्किन ट्रीटमेंट के अलावा हर कोई थ्रेडिंग कराना पसंद करता है। दरअसल, थ्रेडिंग करवाने के बाद न सिर्फ आईब्रो को एक बेहतरीन शेप मिलती बल्कि इससे चेहरा भी खिल उठता है। बहुत से लोग थ्रेडिंग की जगह भी वैक्स का इस्तेमाल करते हैं, तो कई लोग लेजर के जरिए आइब्रो की शेप सही कराते है।

अगर आप थ्रेडिंग करवाती हैं तो आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि ये अक्सर देखा जाता है कि अक्सर लोग थ्रेडिंग के बाद अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा उनकी त्वचा को भुगतना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे कि आपको थ्रेडिंग के बाद किन बातों का ध्यान रखना है। ताकि आपकी त्वचा पर किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

धूप में बिना सुरक्षा जाना

थ्रेडिंग के बाद आपकी त्वचा आमतौर पर अधिक संवेदनशील होती है, इसलिए धूप में बिना सुरक्षा के बिना बाहर न जाएं। धूप में बहुत समय तक रहने से त्वचा को नुकसान हो सकता है।

कॉस्मेटिक्स का अत्यधिक उपयोग

थ्रेडिंग के बाद आपकी त्वचा पर अत्यधिक कॉस्मेटिक्स का उपयोग करना त्वचा को आघात पहुंचा सकता है। इसके बजाय, प्राकृतिक और हल्के प्रोडक्ट्स का उपयोग करें।

Skin care tips after threading in hindi do not do these thing afer threading

मलिश करना

थ्रेडिंग के बाद त्वचा पर मलिश करना या उसे खींचना त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। यदि आपको किसी प्रकार की संवेदनशीलता महसूस होती है, तो त्वचा की देखभाल के बारे में डॉक्टर से परामर्श करें।

Skin care tips after threading in hindi do not do these thing afer threading

हाथों का सही से धोया नहीं जाना

थ्रेडिंग करवाने के बाद हाथों को सही से धोना बहुत महत्वपूर्ण है, अन्यथा आपको चेहरे पर अनचाहे इंफेक्शन का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news