महिलाओं के साथ-साथ अब तो पुरुष भी खूबसूरत और हैंडसम दिखने के लिए पार्लर जाते हैं। पार्लर जाकर तरह-तरह के स्किन ट्रीटमेंट के अलावा हर कोई थ्रेडिंग कराना पसंद करता है। दरअसल, थ्रेडिंग करवाने के बाद न सिर्फ आईब्रो को एक बेहतरीन शेप मिलती बल्कि इससे चेहरा भी खिल उठता है। बहुत से लोग थ्रेडिंग की जगह भी वैक्स का इस्तेमाल करते हैं, तो कई लोग लेजर के जरिए आइब्रो की शेप सही कराते है।
अगर आप थ्रेडिंग करवाती हैं तो आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि ये अक्सर देखा जाता है कि अक्सर लोग थ्रेडिंग के बाद अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा उनकी त्वचा को भुगतना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे कि आपको थ्रेडिंग के बाद किन बातों का ध्यान रखना है। ताकि आपकी त्वचा पर किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
धूप में बिना सुरक्षा जाना
थ्रेडिंग के बाद आपकी त्वचा आमतौर पर अधिक संवेदनशील होती है, इसलिए धूप में बिना सुरक्षा के बिना बाहर न जाएं। धूप में बहुत समय तक रहने से त्वचा को नुकसान हो सकता है।