Search
Close this search box.

आपकी इम्युनिटी के लिए ‘दुश्मन’ हैं ये चीजें, नहीं किया सुधार तो पड़ते रहेंगे बीमार

Share:

संक्रामक बीमारियों के खतरे से बचाव के लिए जरूरी है कि आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी सिस्टम मजबूत हो। कोरोना महामारी के दौर में मजबूत इम्युनिटी की आवश्यकताओं के बारे में हम सभी ने अच्छी तरह से समझ लिया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना एक सतत प्रक्रिया है, यानी कि इसके लिए आपको निरंतर प्रयास करते रहने की आवश्यकता होती है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, इम्यनिटी को मजबूत बनाने के लिए आहार और दिनचर्या को ठीक रखना बहुत आवश्यक है। प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के साथ उन चीजों से बचाव के लिए भी प्रयास करते रहना जरूरी माना जाता है जो इसे नुकसान पहुंचा सकती हैं।आइए ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जानते हैं जिन्हें शरीर की इम्युनिटी के लिए बहुत नुकसानदायक माना जाता है, इससे दूरी बनाना बहुत आवश्यक है।

bad habits that weaken immunity system, know what not to eat to keep immunity strong

ऐडेड शुगर के कई नुकसान

ऐडेड शुगर को अध्ययनों में शरीर के लिए कई प्रकार से हानिकारक दुष्प्रभावों वाला पाया गया है, ये न सिर्फ डायबिटीज के खतरे को बढ़ाने वाली होती है साथ ही समग्र स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा कार्यों पर भी इसका नकारात्मक असर हो सकता है। वे खाद्य पदार्थ जो रक्त शर्करा बढ़ाते हैं, उससे प्रतिरक्षा प्रणाली पर नकारात्मक असर होने का खतरा रहता है। यही कारण है कि डायबिटीज रोगियों को लो-इम्युनिटी की समस्या अधिक रहती है।

bad habits that weaken immunity system, know what not to eat to keep immunity strong

ज्यादा सोडियम भी हानिकारक

चीनी के साथ आहार में नमक की मात्रा को भी कम रखना शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है। चिप्स, फ्रोजन डिनर और फास्ट फूड्स जैसे नमकीन खाद्य पदार्थ आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को नुकसान पहुंचा सकते हैं। असल में नमक की अधिकता वाले आहार से ऊतकों में सूजन होने का खतरा रहता है जो ऑटोइम्यून बीमारियों का जोखिम बढ़ा देती है। नमक की अधिक मात्रा हृदय स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।

bad habits that weaken immunity system, know what not to eat to keep immunity strong

फास्ट फूड के नुकसान

फास्ट फूड को कई नकारात्मक स्वास्थ्य समस्याओं से जोड़ा गया है। इसका अधिक सेवन आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली पर भी असर डाल सकता है। फास्ट फूड और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों से आंत में मौजूद गु़ड बैक्टीरिया में असंतुलन हो सकता है, ये आपके प्रतिरक्षा स्वास्थ्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।फास्ट फूड में बीआईएस (2-एथिलहेक्सिल) फ़ेथलेट (डीईएचपी) और डायसोनोनील फ़ेथलेट (डीआईएनपी) जैसे रसायन भी हो सकते हैं, जिन्हें शरीर के लिए नुकसानदायक माना जाता है।

bad habits that weaken immunity system, know what not to eat to keep immunity strong

शराब, शरीर का दुश्मन

शराब का सेवन आमतौर पर लिवर डैमेज की समस्या से जुड़ा होता है, वहीं इसकी अधिकता प्रतिरक्षा प्रणाली पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। शोधकर्ताओं ने पाया कि शराब पीने वाले लोग अधिक बीमार होते हैं और उनके लिए किसी बीमारी से उबरना भी कठिन हो जाता है। शराब आपकी प्रतिरक्षा तंत्र के लिए आवश्यक बैक्टीरिया की संख्या को भी कम कर देती है। यह संक्रमण से लड़ने के लिए उपलब्ध एंटीबॉडीज को भी नुकसान पहुंचाती है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news