ब्रिटेन में रहने वाले हैदराबाद के एक फार्मासिस्ट ने अलग रह रही पत्नी और उसके परिजनों को नमक तथा मिर्च पाउडर में आर्सेनिक ‘जहर’ मिलाकर मारने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि इस जहर से आरोपी की सास की मौत हो गई।
ब्रिटेन में रहने वाले हैदराबाद के एक फार्मासिस्ट ने अलग रह रही पत्नी और उसके परिजनों को नमक तथा मिर्च पाउडर में आर्सेनिक ‘जहर’ मिलाकर मारने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि इस जहर से आरोपी की सास की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फार्मासिस्ट (45) के दिए जहर से परिवार के सदस्य बीमार पड़ गए और जून में इलाज के दौरान सास (60) की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने वैवाहिक विवाद के चलते पत्नी से तलाक के लिए याचिका भी दायर की हुई थी। आरोपी की पत्नी ने मियापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर हत्या, हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के दोस्तों और उसकी पत्नी के चचेरे भाई समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फार्मासिस्ट अभी फरार है।
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता की शादी 2018 में फार्मासिस्ट के साथ हुई थी और यह इन दोनों की दूसरी शादी थी। पूछताछ में पता चला कि उसके पति ने उसे और उसके परिवार के सदस्यों को मारने के मकसद से अपने दोस्तों को भेजा था। शिकायतकर्ता के चचेरे भाई की मदद से नमक और मिर्च पाउडर में आर्सेनिक मिलाया। इसके बाद महिला ने ब्रिटेन चले गए अपने पति और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।