Search
Close this search box.

असम में छह काले तोतों को तस्करों से बचाया; ओड़िशा में खुद को RTI कार्यकर्ता बताकर ठगने वाला गिरफ्तार

Share:

ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने फर्जी आरटीआई कार्यकर्ता बनकर धोखाधड़ी करने के कई मामलों के पीछे के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अधिकारियों ने रविवार को इसके बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान खुर्दा जिले के निवासी कान्हू चरण प्रधान के रूप में हुई है। आरोप है कि प्रधान और उसके सहयोगी खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताकर कथित तौर पर लोगों को धोखा देते थे और पैसे वसूलते थे।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके कब्जे से महंगे मोबाइल फोन, फर्जी सरकारी सूचनाएं और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

मनोहर हवाईअड्डा ई-वीजा धारकों के लिए अधिकृत आव्रजन चेक पोस्ट बना
गोवा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (एमआईए) में ई-वीजा धारकों के लिए आव्रजन चेक पोस्ट के रूप में अधिकृत हो गया है। हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि एमआईए में 21 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हुई थीं।
इसका संचालन जीएमआर एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर लि. की सहायक कंपनी जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (जीजीआईएएल) करती है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सहज और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एमआईए ने ई-वीजा रखने वाले व्यक्तियों के प्रवेश के लिए एक अधिकृत आईसीपी की उपलब्धि हासिल कर ली है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news