भावना को ध्यान में रखते हुए प्रांत भर में स्वतंत्रता दिवस गरीब बस्ती पसमांदा मुस्लिम समाज के बीच में रक्तदान व मनाने व करने का संकल्प लिया इसी कड़ी
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर पुजारी मानव सेवा एवं प्रकृति संरक्षण संस्थान हिंदुस्तान युवा उत्थान समिति के द्वारा शांतिपुरम राजापुर एवं काल्विन ब्लड बैंक में पौधा वितरण के साथ-साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर समस्त प्रकोष्ठ विभाग प्रदेश प्रभारी भाजपा श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में सेवा और समर्पण के आप सब प्रतिमूर्ति हैं आपकी सेवा से समाज में जागरूकता आती है और देशभक्ति की प्रेरणा जागृत होती है केंद्र सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान में निरंतर प्रयासरत है आज आप आसपास विकास होते देख रहे हैं भारत विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति बनकर उभरने वाला है आप सब के सहयोग और समर्पण के बल पर यह कार्य संपन्न होगा मोदी सरकार समाज का कोई भी अंग नहीं है जिसके लिए योजना ना चला रही हो चाहे निशुल्क राशन वितरण हो आयुष्मान कार्ड हो हर एक को घर हर एक को नल से पानी हर एक महिलाओं को सम्मान उज्जवला गैस उपलब्ध करा रही है.
प्रांत सहसंयोजक रजनीकांत श्रीवास्तव कहां की आपका प्रयास सराहनीय है वृक्षम सबको छाया फल फल के साथ जीवन भी देता है आज वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य यही है आगामी 1 वर्ष के बाद जो लोग पौधा ले रहे हैं और लगा रहे हैं वह अपनी सेल्फी बनाकर भेजेंगे उनको प्रदेश के मुखिया द्वारा सम्मानित कराया जाएगा. कार्यक्रम का सफल आयोजन रवि शर्मा सहसंयोजक महानगर ने किया और आश्वस्त किया 1 वर्ष बाद सभी को सम्मानित किया जाएगा
ब्लड फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री संजीव चावला जी, काल्विन हॉस्पिटल के मैनेजर श्री ज्ञानेंद्र पांडे जी क्षेत्रीय पार्षद श्री साहिल अरोरा जी पवन श्रीवास्तव श्रीवास्तव अभिनव श्रीवास्तव विक्रांत सिंह सहित कल गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
ब्लड फॉर ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया इसमें 37 लोगों ने अपना रक्तदान किया सभी रक्त वीरों को उपहार स्वरूप पौधा दिया गया एवं उन्हें वृक्षारोपण का फायदा बताते हुए 1 साल बाद उसी पौधे के साथ सेल्फी देने पर पुरस्कृत करने की भी घोषणा संस्था के द्वारा की गई। वृक्षारोपण काल्विन हॉस्पिटल परिसर में पौधारोपण में किया गया।