Search
Close this search box.

पहली बार कॉलेज में कदम रखने जा रही हैं तो इन कपड़ों को दें प्राथमिकता, दिखेंगी सबसे स्टाइलिश

Share:

 स्कूल से कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाली लड़कियों के लिए पढ़ाई में बेहतर करने के साथ-साथ अपने लुक को लेकर भी काफी फिक्र रहती है कि कैसे वे अपने ड्रेसिंग सेंस को नए ट्रेंड से मैच करें। यह समस्या उन लड़कियों के लिए अधिक होती है, जो दूसरे प्रदेशों या छोटे शहरों से महानगरों में पढ़ाई करने के लिए आती हैं।

पहली बार कॉलेज या यूनिवर्सिटी जाने वाली लड़कियों के लिए यह नया जीवन काफी उत्साहजनक और आकर्षक होता है। उन्हें पहली बार स्कूल यूनिफॉर्म से अलग अपनी पसंद के और स्टाइलिश आउटफिट पहनने की आजादी मिलती है। कॉलेज गोइंग गर्ल्स बॉलीवुड और दूसरी फैशन आइकन या सेलिब्रिटी को कॉपी करती हैं।

कॉलेज या यूनिवर्सिटी में कदम रखने वाली लड़कियां आमतौर पर स्टाइलिश और कूल तो दिखना चाहती हैं, लेकिन वे नए ट्रेंड्स से अनजान होती हैं। वास्तव में उनके केवल परिधान ही नहीं, बल्कि पूरी लाइफस्टाइल ही एक नए समर में प्रवेश करती है। जानकार कहते हैं कि आपकी ड्रेस केवल आपको स्टाइलिश लुक ही नहीं देती, बल्कि इससे आपमें एक आत्मविश्वास भी पैदा होता है। इसलिए अगर आप भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में कदम रखने जा रही हैं तो आपको भी सबसे पहले नए ट्रेंड्स के बारे में जानने की जरूरत है।

Styling Tips for girls who going for college first time

शर्ट और टी-शर्ट ड्रेस

शर्ट ड्रेस एक कैजुअल परिधान है। इसे कोई भी लड़की पहन सकती है। धीरे-धीरे यह ड्रेस कॉलेज स्टाइल का अहम हिस्सा बनती जा रही है। कॉलेज जाने वाली लड़कियों की अलमारी में टी-शर्ट ड्रेस भी जरूर होनी चाहिए।

आप लॉन्ग और लूज, दोनों तरह की टी-शर्ट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं और इसे कई तरह की आकषर्क बेल्ट, जींस, लेगिंग और स्नीकर्स के साथ पहनकर स्टाइिलश लुक पा सकती हैं। शर्ट ड्रेस कई तरह के प्रिंट में मिल जाती है, आप अपनी पसंद के अनुसार प्रिंटेड या प्लेन शर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। शर्ट ड्रेस छोटी और लंबी आस्तीन में मिलती हैं।

स्नीकर्स संग डेनिम स्कर्ट

कॉलेज स्टाइल की बात करें तो आप डेनिम स्कर्ट को अपना स्टाइल स्टेंटमेंट बना सकती हैं। आप लॉन्ग डेनिम स्कर्ट को स्नीकर्स के साथ पहन सकती हैं। मैक्सी स्कर्ट और पेंसिल स्कर्ट आपको आकषर्क दिखने मदद करेंगी। डेनिम स्कर्ट को आप शर्ट और क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं।

Styling Tips for girls who going for college first time

हर मौसम में टैंक टॉप

टैंक टॉप किसी भी कॉलेज गोइंग गर्ल की अलमारी में जरूर होनी चाहिए। टैंक टॉप बेहद कंफर्टेबल और दिखने में बहुत स्टाइलिश एवं फैशनेबल होती है। टैंक टॉप के साथ हेयरस्टाइल की बात करें तो आप बालों में पोनी या फिर बन भी बना सकती हैं। इसके साथ आप न्यूड लिपस्टिक के साथ अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

खास बात यह है कि टैंक टॉप को आप किसी भी मौसम में पहन सकती हैं। कैजुअल टैंक टॉप को जींस, डेनिम स्कर्ट, लेगिंग, शॉर्ट्स, ट्राउजर और ट्रेनर के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Styling Tips for girls who going for college first time

इंडो-वेस्टर्न में भारतीय परिधान

अगर आप भारतीय पोशाक पहनने की शौकीन है तो आप लेगिंग्स के साथ कैजुअल कुर्ता पहन सकती हैं। इंडो-वेस्टर्न स्टाइल लुक के लिए आप डार्क कलर की कुर्ती के साथ लेगिंग्स पेयर कर सकती हैं। यह आपको फैशनेबल और स्टाइलिश दिखाएगा। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप बालियां और जूतियां पहनने के साथ बिंदी भी लगा सकती हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news