Search
Close this search box.

‘ड्रीम गर्ल 2’ में अनन्या की एंट्री पर नुसरत ने तोड़ी चुप्पी, कही दिल की बात

Share:

अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने हिंदी सिनेमा में महिला प्रधान फिल्मों से जो अपनी अलग पहचान बनाई है, उसके चलते उनकी आने वाली फिल्म ‘अकेली’ को लेकर अभी से फिल्म बाजार में काफी उत्साह है। ये फिल्म आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे अभिनीत ‘ड्रीम गर्ल 2’ के साथ 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। दिलचस्प बात यहां ये है कि फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान की हीरोइन नुसरत भरूचा ही थीं। पांच साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म आयुष्मान खुराना के करियर की पहली ऐसी फिल्म बनी जिसकी ओपनिंग पहले दिन 10 करोड़ रुपये से ज्यादा रही लेकिन फिल्म की सफलता का पूरा क्रेडिट आयुष्मान खुराना के खाते में ही चला गया। अब बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की सीधी भिड़ंत होने वाली हैं। नुसरत को इस बात का गिला भी है कि उन्हें एक हिट फिल्म की सीक्वल से जानबूझकर इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि इसमें अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को लिया जाना था। नुसरत भरूचा से ‘अमर उजाला’ की एक खास बातचीत..

Nushratt Bharuccha Interview akeli film actress opens up upon dream girl 2 ananya pandey character

बताया जा रहा है कि जब आपको फिल्म ‘अकेली’ का ऑफर आया तो आप इस फिल्म को लेकर पशोपेश में थी, इसकी क्या वजह रही?

यह बहुत ही अलग और जिम्मेदारी वाली फिल्म थी, पहले थोड़ा डर लग रहा था। यह यह ऐसी फिल्म है, जिसमे आप कुछ गलत नहीं दिखा सकते। आप सही थोड़ा कम करेंगे तो चलेगा, लेकिन गलत तो बिल्कुल भी नहीं दिखा सकते। इस चीज को समझने के लिए  मुझे लगा कि थोड़ा वक्त लेना चाहिए। हम एकदम से शूटिंग करने नहीं जा सकते हैं। फिल्म के निर्देशक प्रणय मेश्राम भी नए हैं। मैं सोच रही थी कि उनपर थोड़ा भरोसा बैठे कि कैसे और क्या कर रहे हैं, उसके बाद कोई विचार करते हैं। इसलिए हामी भरने में थोड़ा सा वक्त लगा

Nushratt Bharuccha Interview akeli film actress opens up upon dream girl 2 ananya pandey character

‘ड्रीम गर्ल 2’ में आपको काफी मिस किया जा रहा है। यह फिल्म न कर पाने की क्या वजह रही, किसी और फिल्म में व्यस्त थीं या फिर कोई और वजह रही?

राज शांडिल्य के लिए तो मैं कभी भी अपने आपको फ्री कर दूं। मैं उनको अपना बड़ा भाई और दोस्त मानती हूं। वह एकलौते ऐसे इंसान है, जब से उनके साथ ‘ड्रीम गर्ल’ किया तब से जुड़कर रहे हैं। उनके लिए तो मैं फिल्म कर देती, लेकिन उनको फिल्म के लिए कोई और एक्टर चाहिए थी। आपको पता ही है वो कौन हैं? मुझे लगता है कि ये फिल्म बनाने वाले निर्माता (एकता कपूर) की यह  सोच रही होगी कि इस फिल्म में किसी और को लाएं। वरना मैं तो कर ही लेती, मेरी फिल्म है, मैं क्यों नहीं करती?

Nushratt Bharuccha Interview akeli film actress opens up upon dream girl 2 ananya pandey character

दिवाकर बनर्जी की फिल्म ‘लव सेक्स और धोका’ से आपकी पहचान बनी । इस फिल्म से किस तरह से जुड़ना हुआ और दिवाकर बनर्जी के साथ काम करने के अनुभव कैसे रहे?

उस वक्त तो ऑडिशन ही देते रहते थे। ‘लव सेक्स और धोखा’ के लिए ऐसी एक्ट्रेस  की जरूरत थी, जो ज्यादा काम न की हो। मैंने इस फिल्म के लिए पहले ऑडिशन दिया, तो रिजेक्ट हो गई थी। जिसको उन्होंने फिल्म के लिए कास्ट किया था, वह किसी वजह से फिल्म कर नहीं पाई। फिर से मुझे बुलाकर मेरा ऑडिशन लिया गया और तब जाकर मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला ।

Nushratt Bharuccha Interview akeli film actress opens up upon dream girl 2 ananya pandey character

और, फिर ‘प्यार का पंचनामा’ से तो करियर को एक नई उड़ान मिल गई…
फिल्म के निर्देशक लव रंजन ने मेरी फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ देखी थी। लव सर ने पहले मेरा ऑडिशन किसी और फिल्म के लिए किया था, लेकिन शायद वह फिल्म शुरू नहीं हो पाई। जब वह ‘प्यार का पंचनामा’ बनाने लगे तो तो उन्होंने मुझे बुलाया। उस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर विकी सदाना थे। आज मेरी फिल्म ‘अकेली’ के निर्माताओं में विकी सदाना भी शामिल हैं। लव रंजन सर के  साथ काफी लंबा सफर रहा है। ‘प्यार के पंचनामा’ के बाद तो फिर ‘आकाश वाणी’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मों के जरिये कई फिल्मों तक तक लव रंजन के साथ लंबा सफर चला। अब भी उनकी फिल्मों में कुछ न कुछ झलक तो मेरी होती ही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news