घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 2.57 फीसदी बढ़कर 3,50,149 इकाई हो गई। जुलाई, 2022 में कंपनियों की ओर से डीलरों को कुल 3.41 लाख वाहनों की आपूर्ति की गई थी। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने कहा, किसी भी जुलाई महीने में अब तक की यह रिकॉर्ड बिक्री है।
2018-19 के बाद यह दूसरी बार है, जब जुलाई में इतने वाहनों की बिक्री हुई है। सभी श्रेणी में टाटा मोटर को छोड़कर वाहनों की कुल बिक्री एक साल पहले के 17.06 लाख से घटकर 16.40 लाख इकाई रह गई। तिपहिया वाहनों की बिक्री 78.9 फीसदी बढ़कर 56,034 इकाई पहुंच गई।
दोपहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट
दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री घटकर 12.82 लाख रह गई है जो एक साल पहले 13.81 लाख थी। मोटरसाइकिल की बिक्री 8.70 लाख से घटकर 8.17 लाख रह गई है। स्कूटर की बिक्री भी घट गई।
एसबीआई रूपे कार्ड से कर सकते हैं यूपीआई भुगतान
एसबीआई रुपे कार्ड के जरिये भी यूपीआई भुगतान कर सकते हैं। एसबीआई कार्ड्स और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने मिलकर इसे शुरू किया है। एसबीआई कार्ड ने कहा, ग्राहक यूपीआई एप के साथ क्रेडिट कार्ड को पंजीकृत कर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इससे यूपीआई लेनदेन के लिए रुपे प्लेटफॉर्म पर एसबीआई कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए अवसर बढ़ेंगे।
विमानन कंपनियों को 7,000 करोड़ हो सकता है घाटा
एसबीआई रुपे कार्ड के जरिये भी यूपीआई भुगतान कर सकते हैं। एसबीआई कार्ड्स और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने मिलकर इसे शुरू किया है। एसबीआई कार्ड ने कहा, ग्राहक यूपीआई एप के साथ क्रेडिट कार्ड को पंजीकृत कर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इससे यूपीआई लेनदेन के लिए रुपे प्लेटफॉर्म पर एसबीआई कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए अवसर बढ़ेंगे।