वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दूसरे वनडे में हार मिली थी, लेकिन तीसरे वनडे में शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। संजू सैमसन ने तीसरे वनडे में मध्यक्रम में शानदार भूमिका निभाई और नंबर-चार पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक भी बनाया। हालांकि, अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि सैमसन के लिए फिलहाल वनडे में शीर्ष-चार में जगह बना पाना मुश्किल है।
अश्विन ने सैमसन को लेकर क्या बयान दिया
अश्विन ने कहा- जब टीम इंडिया की बात आती है, तो अभी नंबर तीन या चार का स्थान खाली नहीं है। सैमसन की क्षमता और प्रतिभा को हम सब जानते हैं। वह किसी भी समय खेल का रुख बदल सकते हैं। वह बहुत अच्छे प्लेयर हैं और हम सभी उनका भला चाहते हैं, लेकिन जब टीम इंडिया की बात आती है तो हम सैमसन से जिस भूमिका की उम्मीद करते हैं वह अलग है। शीर्ष चार में उनके लिए फिलहाल कोई जगह नहीं है। क्या विश्व कप के बाद या विश्व कप के एक या दो साल बाद उनके लिए कोई जगह होगी? इसके लिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि स्थिति क्या है।