सेना के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को कैप्टन एडजेल जॉन लुंबाओ तबुजो (24) और छात्र- पायलट अंशुम राजकुमार कोंडे के शव बरामद कर लिए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, सेना की 503वीं इंफैंट्री ब्रिगेड ने पीड़ितों की पहचान कर ली है।
फिलीपींस में दुर्घटनाग्रस्त विमान से भारतीय पायलट छात्र और उसके फिलिपिनो ट्रेनर के शव बरामद किए गए हैं। बता दें, मंगलवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी
यह है पूरा मामला
सेना के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को कैप्टन एडजेल जॉन लुंबाओ तबुजो (24) और छात्र- पायलट अंशुम राजकुमार कोंडे के शव बरामद कर लिए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, सेना की 503वीं इंफैंट्री ब्रिगेड ने पीड़ितों की पहचान कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट तबुजो का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं अंशुम का शव भारतीय दूतावास को सौंपने से पहले फिलहाल, प्रसंस्करण के दौर से गुजर रहा है। सेना ने विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया है।
गवर्नर ने व्यक्त की संवेदनाएं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनास्थल का सटीक पहचान करने के बाद फिलीपीन सेना, फिलीपीन राष्ट्रीय पुलिस, ब्यूरो ऑफ फायर प्रोटेक्शन ने खोज-बचाव और पुनर्प्राप्ति अभियान चलाया। अपायाओ गवर्नर एलियास सी. बुलुट जूनियर और अपायाओ प्रांत ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।
यह है पूरा मामला
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इको एयर सेसना 152 विमान मंगलवार दोपहर 12:16 बजे लाओआग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टेकऑफ हुआ था। इसके बाद उसका संपर्क टूट गया और वह लापता हो गया। इसे दोपहर 3:16 बजे तुगुएगाराव हवाई अड्डे पर पहुंचना था। विमान का मलबा बुधवार दोपहर को अपायाओ प्रांत में मिला।