Search
Close this search box.

इस मौसम में बढ़ जाता है गले में संक्रमण का खतरा, बिना दवा के भी ऐसे पा सकते हैं आराम

Share:

मानसून का यह मौसम कई प्रकार की संक्रामक बीमारियों के जोखिमों वाला हो सकता है। वातावरण में आर्द्रता की स्थिति के चलते बैक्टीरिया और वायरस बढ़ने लगते हैं, यही कारण है कि इस मौसम में सामान्य फ्लू, त्वचा की बीमारियों, पेट के संक्रमण और कंजंक्टिवाइटिस का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। मौसम में होने वाले बदलाव के कारण गले में संक्रमण और सर्दी-जुकाम का जोखिम भी अधिक रहता है।

सामान्य सर्दी और फ्लू जैसे वायरल संक्रमण मानसून के मौसम में गले में खराश का कारण बनते हैं। इसके अलावा मानसून की हवा में अत्यधिक नमी के कारण होने वाली एलर्जी भी गले में जलन का कारण बन सकती है। मानसून की नमी बैक्टीरिया के विकास को बढ़ावा देती है जिससे इस प्रकार की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
सामान्यतौर पर ये समस्याएं कुछ दवाओं से ठीक किए जा सकते हैं। गले के संक्रमण और दर्द से राहत पाने में कुछ घरेलू उपायों को भी कारगर पाया गया है।

monsoon diseases and sore throat problems, home remedies for throat pain and infection

गले में संक्रमण की समस्या का जोखिम
गले में संक्रमण की स्थिति में दर्द या जलन की समस्या होने लगती है जिसके कारण निगलने में दिक्कत होने लगती है। गले में संक्रमण की स्थिति में कुछ सामन्य से घरेलू उपायों के माध्यम से भी राहत मिल सकती है। हमारे घरों में कई ऐसी कारगर औषधियां मौजूद होती है जिनकी मदद से आसानी से गले में दर्द और इससे संबंधित  समस्याओं में लाभ पाया जा सकता है। आइए ऐसे ही कुछ कारगर उपायों के बारे में जानते हैं।
monsoon diseases and sore throat problems, home remedies for throat pain and infection

गर्म पेय और शहद से मिलता है लाभ
मानसून के दिनों में गले में होने वाले संक्रमण की समस्या से राहत पाने के लिए गर्म पेय का सेवन किया जा सकता है। शोधकर्ताओं ने पाया कि गले की समस्याओं में राहत पाने के लिए शहद का सेवन करना भी आपके लिए विशेष लाभकारी हो सकता है। एक या दो चम्मच शहद का सेवन करने से बलगम के उत्पादन को कम किया जा सकता है। शहद कीटाणुओं को भी मारता है। गर्म पेय से सिर की जकड़न और खांस की समस्या से राहत मिलती है।
monsoon diseases and sore throat problems, home remedies for throat pain and infection

अदरक से होता है लाभ
गले में दर्द और सूजन की समस्या से राहत पाने के लिए के लिए अदरक का सेवन करना भी आपके लिए लाभकारी हो सकता है। एक कप पानी में 2 चम्मच सोंठ उबालकर या एक कप पानी में 2 इंच अदरक की चाय बनाकर इसका सेवन करना फायदेमंद माना जाता है। अदरक की चाय का सेवन या अदरक के टुकड़े का सेवन करने से भी गले की समस्याओं विशेषकर दर्द को कम करने में लाभ मिल सकता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news